Pickle: गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों के घर में अचार (Pickle) बनाए जाने लगते हैं। इसकी खूशबू इतनी तेज होती है कि दूर से आ रहे लोगों को भी भा जाती है। Pickle
जाने, क्या जरूरत से ज्यादा चाय पीने से भी फर्टिलिटी पर पड़ सकता है असर?
हालांकि कभी आपने गौर किया है कि अचार देखते ही या इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी क्यों आ जाता है? अचार या नींबू का नाम आते ही मन अच्छा हो जाता है?
हमारी फूड हैबिट से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब भी खाने की इन चीजों में ही छिपे हैं। दरअसल खाने-पीने की चीज़ों में कई ऐसे माइक्रोन्यूट्रिएंट तत्व पाए जाते हैं, जो तनाव और बेचैनी को कम करने में मददगार होते हैं। इसी वजह से कुछ चीजें खाने के बाद हमें खुशी का एहसास कराती हैं। इन्हें बार-बार खाने की इच्छा होती है। हालांकि इनके वैज्ञानिक कारण भी होते हैं।
कहीं आपका बच्चा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित तो नहीं? लक्षण
जानें, आपका बच्चा भी रात में लेता है खर्राटे? इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
स्वाद और लार (Saliva) का संबंध
हमारा शरीर अलग-अलग स्वाद पर अलग-अलग रिएक्ट करता है। खट्टे, तीखे और चटपटे स्वाद वाली चीजें लार ग्रंथियों (salivary glands) को उत्तेजित करती हैं। आचार में अक्सर नींबू, इमली, सिरका और मसाले मिलाए जाते हैं। इससे हमारी salivary glands एक्टिव हो जाती हैं। इससे मुंह में पानी आ जाता है।
हम जब भी कुछ तीखी या खट्टी चीजें खाते हैं, उसके बारे में सोचते हैं या सूंघते हैं तो हमारा दिमाग उसे खाने और पचाने के लिए पहले से तैयार करने लगता है। ये भी एक कारण है कि इन चीजों को देखते ही लार आना शुरू हाे जाता है। आपको बता दें कि इंडिया में जब भी अचार बनाया जाता है तो इसमें कई तरह के मसाले मिलाए जाते हैं।
महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले यूरिक एसिड की समस्या ज्यादा होती है…लेकिन क्यों?
मसालों का होता अहम रोल
उनमें लाल मिर्च, सरसों, हल्दी और मेथी प्रमुख होते हैं। ये सभी मसाले स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ हमारी स्वादेंद्रियों (sense of taste) को भी उत्तेजित करते हैं। जब जीभ मसालों के स्वाद को पहचानती है तो हमारा दिमाग तुरंत लार बनाने के संकेत दे देता है। यही कारण है कि आचार के बारे में सोचते ही मुंह में पानी आ जाता है।
अचार खाने के फायदे
वेट लॉस के लिए आपको एक बार अचार भी खाकर देखना चाहिए। अचार में बहुत से ऐसे मसाले होते हैं जो आपकी डाइट में मौजूद फैट को तोड़ने में मदद करते हैं।
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अचार खाने से कमजोरी महसूस नहीं होती है।
अचार में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये आपकी स्किन से लेकर लेकर आपके बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं।
खाना खाने के बाद तुरंत बनने लगती है Gas
अचार खाने के नुकसान
अचार खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा बना रहता है।
सूजन की समस्या हो सकती है।
हाई ब्लड प्रेशर का रिस्क बढ़ जाता है।
महुआ महिलाओं के लिए हो सकता है अमृत, जानिए फायदे
रोज गुनगुने पानी में आंवला पाउडर मिक्स करके पीना शुरु करिए, फायदे…