Pimple Patch on Face: चेहरे पर एक्ने या पिंपल होना एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में इनसे जल्दी छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के तरीके भी अपनाते हैं. Pimple Patch on Face
जानें, क्या है रिवर्स एजिंग का नया ट्रेंड, कैसे…
ऐसा ही एक प्रोडक्ट है पिंपल पैच (Pimple Patch). आपने भी इसके बारे में जरूर सुना होगा. पिंपल से जल्द छुटकारा पाने के लिए पिंपल पैच इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. लेकिन ट्रेंड से अलग क्या ये फायदेमंद भी हैं? या क्या पिंपल पैच लगाने से वाकई पिंपल को जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है? आइए जानते हैं स्किन एक्सपर्ट्स से.
क्या होते हैं पिंपल पैच? (Pimple Patch for Skin)
पिंपल पैच दरअसल, छोटे-छोटे ट्रांसपेरेंट स्टिकर की तरह होते हैं. इन्हें सीधे पिंपल या एक्ने पर लगाया जाता है और कुछ समय के लिए छोड़ दिया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से ये पैच एक्ने और पिंपल को जल्दी हील कर देते हैं.
महुआ महिलाओं के लिए हो सकता है अमृत, जानिए फायदे
रोज गुनगुने पानी में आंवला पाउडर मिक्स करके पीना शुरु करिए, फायदे…
क्या वाकई फायदा पहुंचाते हैं पिंपल पैच? (Do pimple patches really work?)
स्किन एक्सपर्ट आगे बताती हैं, ‘पिंपल या एक्ने को ठीक करने के लिए पिंपल पैच का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, दिखने में बेहद छोटे इन पैच में सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो एक्ने और पिंपल को ड्राई कर इन्हें जल्दी ठीक करने में असर दिखाता है.’
स्किन एक्सपर्ट आगे बताती हैं, ‘पिंपल पैच में कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोज (Carboxymethyl cellulose) भी होता है, जो आपकी त्वचा पर एक परत बनाकर स्किन बैरियर को रिपेयर करने में मदद करता है. इससे भी एक्ने और पिंपल जल्दी हील होते हैं. ऐसे में इन छोटे पैच का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद हो सकता है.’
कैसे यूज करें पिंपल पैच? (How to use Pimple Patch?)
इसके लिए डर्मेटोलॉजिस्ट रात के समय पिंपल पर पिंपल पैच लगाने की सलाह देती हैं. स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, आप पिंपल पैच लगाकर सो सकते हैं. ये रातभर आपके एक्ने या पिंपल को हील करने में मदद करेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. JAIHINDTIMES इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.