Pitru Paksha : पितरों को समर्पित यह दिन भाद्रपद माह की पूर्णिमा से लेकर अश्विन माह की अमावस्या तक रहते हैं, जिनकी शुरूआत भी हो चुकी है. Pitru Paksha
ऐसे में आज आपको इन पवित्र दिनों में दान के महत्व और 5 तरह के दानों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हे करके न केवल पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है बल्कि पितरों का आशीर्वाद भी बना रहता है.
शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग
साल 2023 का आखिरी सूर्य और चंद्र ग्रहण?
गुड़ के दान से पूर्वज होते हैं प्रसन्न (Pitru Paksha)
इन पवित्र दिनों में गुण की दान करना भी मंगलकारी होता है, यह जीवन में आने वाले क्लेश और दुविधाओं को दूर करता है. वहीं गुड़ को किसी जरूरतमंद इंसान को देने से पितरों (Pitru Paksha) का भी आशिर्वाद मिलता है.
रजनीकांत की फिल्म में अमिताभ लगाएंगे तड़का!
अनाज के दान से घर में आती है समृद्धि
पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में अनाज के दान का विशेष महत्व बताया गया है, इससे न केवल घर में सुख और समृद्धि आती है बल्कि जीवन को भी नई दिशा मिलने में मदद मिलती है. इसमें आप आटे या फिर मोटे अनाज का भी दान कर सकते हैं.
पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि पर दुर्लभ ‘भद्रावास’ का हो रहा है निर्माण
इंदिरा एकादशी व्रत करने से पितरों को मिलती है मुक्ति
काले तिल के दान से कटेंगे पाप
पितरों से जुड़े इन खास दिनों में काले तिल दान करने की भी सलाह दी जाती है. ज्योतिष के मुताबिक ऐसा करने से जिंदगी की सारी परेशानियां दूर होने लगती है साथ ही पितरों की कृपा भी मिलती है.
भोजन का दान है खास
भोजन से किसी का पेट भरने या फिर उसे दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. मगर कभी भी कर्ज लेकर भोजन नही कराना चाहिए इससे पूर्वज नाराज भी हो जाते हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
घी का दान करना होता है शुभ
हिंदू शास्त्रों में घी के दान को काफी अच्छा माना गया है. पितरों से जुड़े हुए इन खास दिनों से गाय के शुद्धा घी का दान करने से परिवार में आने वाली बाधाएं टल जाती हैं वहीं स्वाथ्य से जुड़ी बीमारियां भी इसे दान करने से दूर होती हैं.
पितृ पक्ष के पांचवें दिन ‘सिद्धि’ योग
जानें-पंचांग और तर्पण का सही समय