PM MODI VISIT IN KANPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। Special Protection Group (SPG) की टीम ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) CAMPUS का निरीक्षण किया। CSA NEWS
PM MODI VISIT IN KANPUR : PM Narendra Modi सवा दो घंटे कानपुर में रहेंगे
यहां कमरों, छतों, कैंपस समेत कई स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से जांचा। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों के संग बैठक कर अन्य जानकारी भी ली। सीएसए में होने वाली जनसभा में जनता को कोई परेशानी न हो इसकी समीक्षा लगातार प्रशासनिक अफसर कर रहे हैं।
पीएम मोदी के हैलीकाप्टर की लैडिंग जनसभा स्थल के सामने के ग्राउंड में बन रहे हैलीपेड पर होगी। हैलीपेड निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं कई योजनाओं के लाभार्थियों के लाने की तैयारी भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पीएम कानपुर में सवा दो घंटे रहेंगे। KANPUR NEWS
BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा स्थगित !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे मेट्रो का शुभारंभ
सीएसए के खेल मैदान में विशाल जनसभा करेंगे (KANPUR NEWS)
PM MODI के दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेल मैदान में जनसभा के लिए बन रहा विशाल पंडाल लगभग तैयार हो गया है। पंडाल में 30 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें कुर्सियां लगाने का काम चल रहा है।
विवि कैम्पस में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे
पीएम मोदी 24 अप्रैल को अपराह्न सवा तीन बजे से सवा चार बजे के बीच जनसभा करेंगे। विवि कैम्पस में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन पुराने हेलीपैड की मरम्मत का काम चल रहा है तो दो नए हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। जनसभा स्थल के ठीक सामने विवि के दूसरे खेल मैदान में पहली बार दो नए हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन्हीं हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। दूसरे हेलीपैड पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतर सकता है। वहीं, कुलपति कार्यालय के सामने बने तीन हेलीपैड पर एसपीजी की टीम या अन्य वीआईपी उतर सकते हैं।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
उज्जवला योजना के लाभार्थी करेंगे शिरकत (PM MODI NEWS)
पीएम की जनसभा में उज्जवला योजना के 2000 लाभार्थी सम्मिलित होंगे। इसी तरह, अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया गया है। सभी विभाग लाभार्थियों को पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
India Justice Report 2025 : देश में 18 बड़े राज्यों में यूपी का 17वें नंबर
पहली बार पानी की बोतल का इंतजाम
PM MODI की विशाल जनसभा में 40 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। आने वाले सभी लोगों को लंच पैकेट और पानी की बोतल दी जाएगी। गर्मी को देखते हुए पहली बार पानी की बोतल का इंतजाम किया गया है। वहीं, पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक भी पर्याप्त मात्रा में पानी और गुड़ का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। पार्किंग स्थल पर स्वच्छ शौचालय का इंतजाम कराया जाएगा।
800 बस व 1000 कारों की होगी पार्किंग
जनसभा में 800 से अधिक बस और 1000 से अधिक कार के आने की संभावना है। जिसको लेकर विवि में दो स्थानों पर पार्किंग बनाने की तैयारी है। जहां 800 बस और 1000 कार खड़ा करने का इंतजाम होगा। पार्किंग को जनसभा स्थल के नजदीक बनाया जा रहा है, जिससे लाभार्थी और आम जनता को दिक्कत न हो।