PM MODI VISIT IN KANPUR : PM Narendra Modi 24 अप्रैल को KANPUR में करीब सवा दो घंटे रहेंगे। वह दोपहर 2:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 3:10 बजे CSA स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। KANPUR NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव
सवा तीन से सवा चार बजे के बीच प्रधानमंत्री जनसभा स्थल में जनता को संबोधित करने के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
शाम 4:25 बजे पीएम हेलीपैड से चकेरी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। शाम 4:55 बजे पीएम वापस लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से 20,656 करो़ड़ रुपये बजट की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा स्थगित !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे मेट्रो का शुभारंभ
PM Narendra Modi की जनसभा को लेकर Special Protection Group (SPG) कानपुर पहुंच चुकी है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक जनसभा स्थल के मंच को एसपीजी अपनी निगरानी में तैयार करा रही है। इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वहीं हर एक सामान की तलाशी ली गई है। KANPUR NEWS
India Justice Report 2025 : देश में 18 बड़े राज्यों में यूपी का 17वें नंबर
140 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
इसमें 20515 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 140 करोड़ की एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। जिसमें मुख्य तीन परियोजनाएं हैं जिसमें 2120 करोड़ रुपये बजट की अंडरग्राउंड मेट्रो, 8305 करोड़ रुपये बजट का पनकी पावर हाउस और 9337 करोड़ रुपये बजट का नेवेली पावर प्लांट योजना का लोकार्पण करेंगे।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
सीएसए में बनाए जा रहे हैं 5 हेलिपैड
कार्यक्रम के लिए सीएसए विवि में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन हेलीपैड कुलपति कार्यालय के सामने और दो हेलीपैड जनसभा स्थल के सामने खेल मैदान पर बनाया जा रहा है। वहीं, सीएसए कैंपस में 1000 कार और 500 बसों के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। इसके अलावा एचबीटीयू और मेडिकल कॉलेज कैंपस में भी पार्किंग बनाई जा रही है।