PM MODI VISIT IN KANPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) की 24 अप्रैल को सीएसए में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अफसर लगे हुए हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए सभा में आने वाली जनता के लिए वॉटरकूलर और पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। KANPUR NEWS
जनसभा स्थल के सामने बन रहे हैलीपेड पर उतरेगा पीएम मोदी का हैलीकाप्टर
जनसभा स्थल और आसपास के तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए स्प्रिंकलर टैंक लगाए जा रहे हैं। यह पूरे ग्रांउड में पानी का छिडकाव करेगा। पंडाल और पार्किंग स्थल पर TV स्क्रीन का प्रबंध किया जाएगा, जिससे पीएम का संबोधन सबतक पहुंचे। कई स्थानों पर मोबाइल टॉयलट भी लगाया जाएगा।
KANPUR NEWS : वाहन एंट्री पर प्रशासनिक अफसर और सिक्योरिटी पुलिस में बहस
Uttar Pradesh IAS Officers Transfer : कई जिलों के डीएम का तबादला
नगर आयुक्त सुधीर कुमार (Municipal Commissioner Sudhir Kumar) ने बताया कि जनसभा में आने वाली जनता के लिए खासा इंतजाम किया गया है। पीने के पानी के लिए टैंकर और कैंपर लगाया जा रहा है। मिस्ट फैन और कूलर भी पंडालों में लगाया जाएगा। करीब चालीस हजार लंच पैकेट और पानी की बोतल वितरत की जाएगी। पंडाल और पार्किंग में सफाई कर्मियों की तैनाती की जा रही है।
पानी के 39 टैंकर रखे जाएंगे
प्रचंड गर्मी में पीने के पानी व्यवस्था को लेकर CM YOGI आदित्यनाथ ने अपने बीते रोज दौरे में अफसरों से कहा था। यहां पीने के पानी के 39 टैंकर रखे जाएंगे जो कि पांच हजार लीटर की क्षमता के होंगे। अफसर ने बताया कि टैंकर में COLD WATER की व्यवस्था होगी, इसके लिए उसमें बर्फ डाला जाएगा। साथ ही पंडाल में तीस ब्लॉक बनाए गए हैं, इसमें पांच सौ लोगों के बैठने की क्षमता है। प्रत्येक ब्लॉक में बीस लीटर के दस कैंपर और एक हजार ग्लास रखे जाएंगे। कैंपर खत्म होने पर इसे रीफिल किया जाएगा। PM MODI
हर ब्लॉक में तीन कर्मचारी
तीस ब्लॉक में 90 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसमें प्रत्येक ब्लॉक में दो सफाई कर्मी और एक अतिरिक्त कर्मी होगा। सभी ब्लॉकों में कूडा फेंकने के लिए डस्टबिन रखी जाएगी।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
पार्किंग और सभा स्थल के बाहर मोबाइल टॉयलट
जनसभा में आने वालों हजारों लोगों के लिए सभा स्थल के बाहर और पार्किंग स्थल पर 22 मोबाइल टॉयलट लगाए जाएंगे। इसमें 12 पार्किंग और दस सभा स्थल के पास होंगे।
मिस्ट फैन और कूलर लगेंगे
गर्मी को देखते हुए पंडाल में मिस्ट फैन और कूलर लगाए जाएंगे। सभी पंडालों में मिस्ट फैन और कूलर लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। यहां करीब सौ से अधिक मिस्ट फैन और कूलर लगेंगे। आवश्यकता पडने पर इसकी संख्या बढाई भी जा सकती है।
एसपीजी 23 अप्रैल को करेगी रिहर्सल
पीएम मोदी के 24 अप्रैल के दौरे से पहले एसपीजी 23 को एक दफा पूरा सीन क्रिएट कर रिहर्सल करेगी। इसमें वीवीआईपी के आने से लेकर जाने तक किस प्रकार कार्य किया जाना है, इसको देखा जाएगा। पीएम और अन्य वीवीआईपी के हैलीकाप्ट कब और कहां लैंड करेंगे, पीएम को जनसभा स्थल तक कैसै ले जाएंगे, साथ ही वीआईपी रूट का भी निरीक्षण किया जाएगा।
29 घंटे के लिए हॉस्टल में ‘कैद’
CSA के सैकड़ों छात्र-छात्राएं 29 घंटे के लिए अपने हॉस्टल में ‘कैद’ रहेंगे। यह फैसला एसपीजी के निर्देश के बाद विवि के कुलपति ने दिया है। 24 अप्रैल विशाल जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवि आ रहे हैं। है।
विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने कमरे में ही रहेंगे। उन्हें बालकनी में घूमने की भी अनुमति नहीं होगी। 23 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से लेकर 24 अप्रैल की सभी कक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसकी भरपाई छात्रों की सुविधानुसार अतिरिक्त कक्षा के रूप में कराई जाएगी। वर्तमान में हॉस्टल में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं के नाम के साथ कमरा नंबर समेत पूरी जानकारी पुलिस और एसपीजी को भी सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध कराई गई है।
शहर में एंट्री प्वांट पर सफाई अभियान
PM की जनसभा मे कई VIP रोड से आएंगे। इसके मद्देनजर सभी एंट्री प्वाइंट में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी जगहों की सफाई और अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का काम अफसर कर रहे हैं।
पीएम के जाते ही साफ होगा सीएसए ग्राउंड
पीएम की जनसभा में आने वाले लोगों के लिए लंच पैकेट और वॉटर बोटल का इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी के जाने के तुरंत बाद जनसभा स्थल और पर्किंग एरिया में सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिससे कुछ भी गंदगी सीएसए परिसर में न हो। साथ ही कुछ दूरी पर डस्टबिन भी रखे जाएंगे। दो घंटे में पूरी सफाई हो जाएगी ।
वॉटर स्प्रिंकलर टैंक लगाएंगे
तापमान नियंत्रण के लिए वॉटर स्प्रिंकलर टैंक पार्किंग से जनसभा स्थल तक घूमते रहेंगे और जल छिडकाव होता रहेगा। इससे तापमान और प्रदूषण दोनों का नियंत्रित किया जा सकेगा।
पार्किंग एरिया और पंडाल में लगेंगे टीवी स्क्रीन
गर्मी से बचाव के लिए पार्किंग एरिया में दो बडे शेड लगाएं जाएंगे साथ ही यहां एक शेड में दो टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे। पीएम मोदी का संबोधन सही सुन सकें इसके लिए पंडाल में 15 टीवी स्क्रीन लगाए जाएगी।