PM Modi visit to Kanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) के 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है। पीएमओ के सूत्रों की माने तो सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी नयागंज मेट्रो स्टेशन के जाने का कार्यक्रम निरस्त किया गया है। PM Modi visit to Kanpur
BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा स्थगित !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को करेंगे मेट्रो का शुभारंभ
सूत्रों के अुनसार अब पीएम मोदी सीएसए आएंगे, वहां पर वर्चुअली METRO स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। इस सबंध में काई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं मेट्रो के अफसरों का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान में विशाल जनसभा करेंगे। पीएम मोदी जनसभा से ही अंडरग्राउंड मेट्रो (सेंट्रल स्टेशन से चुन्नीगंज स्टेशन), घाटमपुर स्थित नियवेली पावर प्लांट और पनकी पावर हाउस का लोकार्पण भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार नयागंज स्टेशन से गीतानगर स्टेशन के बीच प्रधानमंत्री की मेट्रो की यात्रा का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो रहा है। हालांकि इसको लेकर कोई भी अधिकारी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रहा। मतलब, पीएम मोदी सीएसए विवि के हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे कैम्पस स्थित जनसभा स्थल जाएंगे। वहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीधे हेलीपैड आएंगे और उड़ान भरेंगे।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई पीएम कार्यक्रम को देखते हुए सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। वहीं, विवि कैम्पस में तीन पार्किंग बनाई जा रही हैं। जिसमें एक फॉर्म हाउस है, जहां छात्रों के प्रैक्टिस का पका हुआ गेहूं की फसल खड़ी है। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह की अनुमति के बाद फसलों को काटने का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं, वीआईपी रोड पर डिवाइडर के रंगरोगन का काम भी चल रहा है। सीएसए विवि स्थित जनसभा स्थल का देर शाम तक प्रशासन व पुलिस के अधिकारी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते रहे।
20 अप्रैल, को CM योगी आदित्यनाथ का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले 20 अप्रैल, रविवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए CM योगी आदित्यनाथ शहर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान का निरीक्षण करेंगे, जहां प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा होगी। मुख्यमंत्री अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं। वे नयागंज से लेकर गीतानगर स्टेशन के बीच यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नियवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने जाएंगे। मुख्यमंत्री पनकी पावर हाउस का भी निरीक्षण कर सकते हैं। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे।
India Justice Report 2025 : देश में 18 बड़े राज्यों में यूपी का 17वें नंबर