RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव खत्म होते ही भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव (LOK SABHA ELECTION) की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश भर में कहां पर कब कार्यक्रम किए जाने इसकी रणनीति भी बनकर तैयार है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रविवार शाम पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में इसकी जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर एक महीने तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) देश में रैलियां कर चुनावी शंखनाद करेंगे, इनमें तीन रैलियां उत्तर प्रदेश में करने की योजना है।
सभी चुनावों के लिए एक मतदाता सूची बनाएगा राज्य निर्वाचन आयोग
सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई के हजारों वोट किसको पड़ गए !
कौन से वार्ड ने किस प्रत्याशी ने मारी बाजी
KARNATAKA ELECTION RESULT 2023 LIVE UPDATES
23 राउंड वार किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट
महा सपंर्क अभियान चलाएगी
मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश में महा सपंर्क अभियान चलाएगी। 15 मई से 15 जून तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। भाजपा के नेता प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार में हुए बदलाव को बताएंगे। लोकसभा स्तर पर पांच और विधानसभा स्तर पर चार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सपा MLA का आरोप- EVM में वंदना के नाम की बटन काम नहीं कर रही
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
कानपुर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
देश भर में करीब 20 रैलियां करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 25 मई तक में क्षेत्र व जिला कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। कार्यसमिति में सभी विधायक और सांसद भी शामिल किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में देश भर में करीब 20 रैलियां करेंगे। यूपी में अवध, काशी, पश्चिम, कानपुर, ब्रज और गोरखपुर क्षेत्र में मोदी की एक एक रैली कराने की योजना है।
सहायक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी
साहब महीनों लगे रहे चुनाव में, फिर भी मतदान 42.64 प्रतिशत फिसड्डी
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा
छह रैली का समय नहीं मिलने पर दो-दो क्षेत्रों की एक संयुक्त रैली कराकर तीन रैली कराई जाएंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी रैलियां होंगी। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मनाया जाएगा। इस अभियान समापन 25 जून पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से होगा।