Advertisements
एमपी एक्सप्रेस हाइवे को लोगों को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री
ARTI PANDEY , Chandigarh
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आगामी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास की धुरी के रूप में साबित होने वाले केएमपी एक्सप्रेस हाइवे को लोगों को समर्पित करेंगे।
परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया जाएगा
उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के सुल्तानपुर क्षेत्र में आयोजित केएमपी के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम द्वारा प्रदेश के विकास की अनेक अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज झज्जर के गांव देवरखाना स्थित निर्माणाधीन केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण करने के दौरान दी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कुशल क्षेम पूछते हुए इलाके की विकास योजनाओं की चर्चा भी लोगोंं से की। साथ ही ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई मांगों को सुनते हुए जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Loading...