Advertisements
#PMMODI : एस्कॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह मैट्रो भाग का किया उद्घाटन
ARTI PANDEY,Chandigar
#PMMODI ने आज गुरुग्राम के सुल्तानपुर से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से एस्कॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मैट्रो भाग, जो कश्मीरी गेट-एस्कॉर्ट मुजेसर से जुड़ा हुआ है, का उद्घाटन किया।
बल्लभगढ़ हरियाणा का चौथा शहर है
- एसकॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह मैट्रो भाग 3.2 किलोमीटर लम्बा है, जो मैट्रो की वायलट लाइन से जुड़ा हुआ है। इस भाग पर संत सूरदास (सिही) और राजा नाहर सिंह के नाम से 2 स्टेशन होंगे।
- गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद मैट्रो से जुडऩे वाला बल्लभगढ़ हरियाणा का चौथा शहर है।
- इस विस्तार के बाद कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह मैट्रो कॉरीडोर 46.6 किलोमीटर लम्बा होगा। वर्तमान में, हरियाणा में 25.8 किलोमीटर मेट्रो लाइनें संचालित हैं और इस भाग के शुरू होने के बाद यह लम्बाई 29 किलोमीटर हो जाएगी।
- इस सैक्शन पर भारत में निर्मित मैट्रो चलेंगी। इस लाइन को बनाने का कार्य फरवरी 2015 में शुरू किया गया था। एस्कॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मैट्रो भाग कनेक्टिविटी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बल्लभगढ़ शहर के साथ-साथ फरीदाबाद, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली और केन्द्रीय दिल्ली के क्षेत्रों से जुड़ा है।
- प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगअपने कार्यों से बल्लभगढ़ और दिल्ली के बीच सफर करते हैं और यह कॉरीडोर ऐसे लोगों के लिए काफी सहायक होगा।
- बल्लभगढ़ हरियाणा का एक बढ़ता हुआ शहर है, जिसकी जनसंख्या लगभग 2.14 लाख है।
- राजा नाहर सिंह मैट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, बल्लभगढ़ के साथ जुड़ेगा।
- यह मैट्रो स्टेशन 5 मंजिला होगा, जिसमें 2 कमर्शियल फ्लोर होंगे। इस स्टेशन पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के साथ लगते स्थान पर पार्किंग की सुविधा होगी तथा इसे फुट ओवर ब्रिज के साथ जोड़ा जाएगा।
- इसी प्रकार, संत सूरदास (सिही) स्टेशन एनसीबी के पास स्थापित किया गया है।
- इन दोनों ही स्टेशनों पर पहुंच के लिए लिफ्टों और एस्केलेटर की सुविधाएं भी होंगी।
Loading...