#PMMODI : भारत-सिंगापुर जल्द शुरुआत करेंगे
#PMMODI ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच.लूंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए। प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान मोदी ने कहा कि भारत का सिंगापुर के साथ डिजिटल सहयोग अहम है।
द्विपक्षीय Air services agreement की शुरुआत
- उन्होंने कहा कि सिंगापुर की कंपनियों का भारत पर भरोसा है। पीएम ने कहा कि भारत-सिंगापुर शीघ्र ही द्विपक्षीय air services agreement की समीक्षा शुरू करेंगे।
- भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे।बता दें कि मोदी सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे ।
- इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की। मोदी का सिंगापुर के इस्ताना प्रेसिडेंशियल पैलेस में रस्मी स्वागत किया गया।
- पैलेस में मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Loading...