Advertisements
#PMMODI ने रखी IICC की नींव
#PMMODI ने वीरवार को दिल्ली में इंडियन इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की नींव रखी। कार्यक्रम में जाने के लिए उन्होंने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में सफर किया। मोदी दूर के स्थलों पर पहुंचने के लिए अक्सर मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो सके।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध
- मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे देश भी बड़े सम्मेलन करने की क्षमता रखते हैं।
- इस तरह की आधुनिक व्यवस्थाओं के निर्माण की वजह से कई देश सम्मेलन पर्यटन के केंद्र बन गये हैं, लेकिन हमारे यहां वर्षों तक इस दिशा में सोचा ही नहीं गया लेकिन अब यह सोच बदली है और इसी का परिणाम आज का ये आयोजन है।
- पीएम ने इसी सप्ताह सरकारी क्षेत्र के तीन बैंकों- देना बैंक, विजया बैंक व बैंक आफ बड़ौदा के विलय की घोषणा का भी जिक्र किया। द्वारका के सेक्टर-25 में बनने वाला यह केंद्र 221.37 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा।
- इसके निर्माण पर 25,700 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
- यहां सम्मेलनों तथा प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- यह एक एकीकृत परिसर होगा जिसमें एक ही जगह प्रदर्शनी हॉल, सम्मेलन कक्ष, बैठक कक्ष, एक बहु-उद्देशीय क्षेत्र, ओपन प्रदर्शनी एवं वाणिज्यिक क्षेत्र, रिटेल सेवाएँ और हाई-एंड कार्यालय होंगे।
- इसके निर्माण से 5 लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा तथा बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के परोक्ष अवसर भी मिलेंगे।
Loading...