Arti Pandey
Delhi
ट्विटर Twitter पर प्रधानमंत्री Prime Minister नरेंद्र मोदी Narendra Modi का यूपी मुख्यमंत्री UP Chief Minister योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath को लेकर लिखा गया एक लेटर काफी वायरेल हो रहा है। लेटर में हिंदू राष्ट्र और राम मंदिर का जिक्र किया गया है। साथ ही 2022 में होने वाले चुनाव में विजय की बात भी लिखी है। लेटर में राम मंदिर के लिए 50 करोड रूपए दिए जाने को भी लिखा गया है। यह पोस्ट देबीलाल नेपेले की ओर से ट्विट Tweet की गई है जिसे नरेंद्र मोदी और चीफ मिनिस्टर उत्तर प्रदेश और योगी आदित्यनाथ को टैग किया गया है।
यह भी खबरें पढें : पूर्व राष्ट्रपति #CORONA पॉजिटिव, यूपी के डिप्टी सीएम की तबीयत बिगड़ी
यह भी खबरें पढें :
#JANMASHTAMI : जानें श्री कृष्ण के अवतरण के कारण को…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
जानें, किस दिन मनाई जाएगी #JANMASHTAMI
fact check
इस लेटर का जब फैक्ट चैक fact check किया गया तो यह फेक निकाला। ऐसा कोई भी लेटर पीएम की ओर से जारी नहीं किया गया है।
Claim: A Facebook user, has posted a letter, allegedly written by PM @narendramodi to Chief Minister of #UttarPradesh @myogiadityanath#PIBFactCheck: This letter is #Fake pic.twitter.com/9dHdcEEMu4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2020