#PNBSCAM : इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
#PNBSCAM : पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला कर देश से फरार होने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इंटरपोल ने उनके भाई निशाल मोदी और उनकी कंपनी के अधिकारी सुभाष परब के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है। नीरव और उनके मामा मेहुल चोकसी बैंक के साथ बड़ी धोखाधड़ी करने के बाद देश से फरार हैं।
इंटरपोल ने जारी किया नोटिस
खबरों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी दो अरब डॉलर (करीब 13 हजार करोड़ रुपए) के घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की तरफ से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से सहमत है। सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं उनमें मुंबई की एक विशेष अदालत की तरफ से जारी किया गया गैरजमानती वारंट और इसमें दायर आरोपपत्रों की जानकारी सहित अन्य शामिल हैं।
इंटरपोल ने अपनी वेबसाइट पर भी नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस की जानकारी दी है. हाल ही में ईडी ने अपनी चार्जशीट जारी करने के बाद इंटरपोल से इसकी सिफारिश की थी. इस नोटिस में नीरव मोदी की तस्वीर के साथ-साथ उसकी जानकारी और उसपर लगे चार्ज भी हैं.
भ्रष्टाचार मुक्त भारत
वहीं वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा, ‘इस मामले में प्रधानमंत्री ने स्वयं ही नोटिस लिया है. हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. इंटरपोल के आधार पर खोजबीन वह (नीरव मोदी) जहां भी होगा, उसे वहां से लाने का प्रयास करेंगे. इंटरपोल द्वारा जारी किया गया रेड कॉर्नर नोटिस किसी भी अपराधी को पकड़ने के लिए दुनिया भर में मान्य प्रक्रिया है।