RAHUL PANDEY
Police Action in the Case of Journalist Nude Video Viral : महाराजपुर में युवक को नग्न कर पीटने और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में आईजी के आदेश पर एसपी कानपुर आउटर ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना को संज्ञान लेते हुए अधिकारी ने चौकी इंचार्ज प्रदुम सिंह व सिपाही दरवेश सिंह को निलम्बित कर दिया है। प्रथम दृष्टया जांच में इन दोनों को वीडियो बनाने का दोषी माना गया है। (Police Action in the Case of Journalist Nude Video Viral)
कानपुर में शस्त्र लाइसेंस की करीब 9000 फाइलें गायब
CM YOGI ORDER: सरकारी कॉलेजों में शुरू किया जाए यह कोर्स
KANPUR ARTIST FILM NISHACHAR : 26 अप्रैल को रिलीज होगी वेब सीरीज निशाचर
कब है अक्षय तृतीया? मनाने का कारण
हैलट अस्पताल में मरीज के साथ खेल, सिर्फ स्क्रू लगा ले लिए प्लेट के 15 हजार रूपए
क्या आप जानते हैं आपके गैस सिलेंडर की भी होती है ‘एक्सपायरी डेट’?, जानें कैसे लगाएं पता
योगी ने कसा सूबे के सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा
आईजी रेंज को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई (Police Action in the Case of Journalist Nude Video Viral)
वहीं दरोगा संजीव कुमार, आशीष कुमार व कृष्ण कांत और हेड कांस्टेबल पंकज विहान को लाइन हाजिर किया गया है। इनका दोष यह रहा कि यह सभी मौके पर मौजूद थे, मगर किसी ने भी इस घटना को रोकने का प्रयास नहीं किया। उल्टा पूरे मामले का मजाक बनाया था। एसपी कानपुर आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक कार्रवाई के बाद सभी के खिलाफ जांच भी कराई जाएगी।
इससे पहले कानपुर जर्नलिस्ट एसोसएशन समेत कई पत्रकार संगठनों की ओर से आईजी रेंज को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि अगर पत्रकार कांड में दोषी पुलिस कर्मियों जल्द कार्यवाही नही हुई तो लखनऊ में सीएम आवास के बाहर करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन। वरिष्ठ पत्रकार चेतन गुप्ता ने कहा कि यह लडाई चलती रहेगी। इस मौके पर सैकडों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।