RAHUL PANDEY
अपहरण और हत्या में फरार चल रहे इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान नौबस्ता थाने की पुलिस ने पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। शातिर हत्यारोपी सुधीर तिवारी ने नौबस्ता से एक कार बुक करके ड्राइवर की हत्या करके गाड़ी लूटी और शव को बांदा में फेंक दिया था। तीन महीने से हत्यारोपी फरार चल रहा था। हत्यारोपी के साथ उसके पिता को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार (DCP South Pramod Kumar) ने बताया कि नौबस्ता के दयालपुरम निवासी रवींद्र पांडेय का बेटा आशुतोष (26) वैन चालक था। इसकी ओमिनी वैन बुक करके अगवा कर लिया और आशुतोष की हत्या करके वैन को लूट लिया था। चौबेपुर के रायगोपालपुर चौबेपुर निवासी सुधीर तिवारी अपहरण हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। हत्याकांड के बाद से सुधीर फरार चल रहा था।
प्रदेश के सबसे बड़े टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ
तुलसी के गमले में बनाएं ये खास चीजें, बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास
KANPUR विधायक इरफान सोलंकी जमानत
हत्यारोपी सुधीर इलाके में है
नौबस्ता पुलिस को सूचना मिली कि फरार हत्यारोपी सुधीर इलाके में है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी गिरफ्तारी के लिए हंसपुरम पहली पुलिया के पास घेराबंदी की तो बाइक सवार ने सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया। बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति चिल्ला रहा था कि सुधीर गोली मार दो तभी बच पाओगे। पुलिस ने हत्यारोपी सुधीर तिवारी के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। इसके साथ ही उसके पिता सुरेश को भी अरेस्ट कर लिया।
3500 रुपए में बुक कराई थी
डीसीपी साउथ ने बताया कि शातिर हत्यारोपी सुधीर ने 26 अक्तूबर 22 को कानपुर नौबस्ता बाईपास से एक ओमनी कार तेन्दुआरी बांदा के लिए 3500 रुपए में बुक कराई थी। इसके बाद ड्राइवर आशुतोष पांडेय को मारकर ओमनी गाडी लेकर बेचकर पैसा ले लिया था। इसके साथ ही हत्यारोपी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। हत्या के बाद तीन महीने से शातिर फरार चल रहा था।
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
सौ रूपये के स्टांप पर करोडो की जमीन दान की , पौने दो करोड रूपये जुर्माना
इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
510 किलो बैन प्लास्टिक पकड़ी, एक लाख रुपए जुर्माना
हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने 20 मिनट में किया आपरेशन
गोवंश के शव निस्तारण में लापरवाही, सचिव निलंबित, प्रधान के अधिकार छीने
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू