KANPUR NEWS: नौबस्ता पुलिस (Police Station Naubasta) ने मेडिकल के दौरान चकमा देकर फरार हुए नाबालिग से रेप (rape of minor) के आरोपी को राजस्थान से अरेस्ट कर लिया। फरार होने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार की मदद से मजार में शरण लेकर छिपा हुआ था। इसके बाद नौबस्ता पुलिस ने फरार मुस्तकीम के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जांच में जुटी पुलिस को सर्विलांस की मदद से सुराग मिला कि शातिर मुस्तकीम राजस्थान में छिपकर रह रहा है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।KANPUR CRIME NEWS
जाने क्यों खास ‘किसी का भाई किसी की जान’
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त
पुलिस को चकमा देकर आरोपी पहुंचा था राजस्थान
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा (ADCP South Ankita Sharma) ने बताया कि सिविल लाइंस निवासी समीर उर्फ मुस्तकीम नौबस्ता में रहने वाली नाबालिग छात्रा को झांसे में लेकर फरार हो गया था। उसे दो सप्ताह तक अपने पास रखा और दुष्कर्म किया।KANPUR CRIME NEWS
गंभीर धाराओं में दर्ज है रिपोर्ट दर्ज
किशोरी के परिजनों ने मुस्तकीम के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट, अपहरण (Rape, Pocso Act, Kidnapping) समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 मार्च को नौबस्ता पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम को अरेस्ट करने के साथ ही नाबालिग को बरामद कर लिया था। जेल भेजने से पहले मेडिकल के दौरान मुस्तकीम नौबस्ता पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।KANPUR CRIME NEWS
कोर्ट में पेश करने के बाद भेज दिया गया जेल
नौबस्ता थाने की पुलिस(Police Station Naubasta) ने राजस्थान राज्य (Rajasthan State)के जिला अजमेर पहुंचे जहां थाना स्थानीय दरगाह को सूचना देकर सहयोग हेतु आवश्यक पुलिस बल लेकर छापेमारी की। नाई मोहल्ला लाखन कोठरी थाना दरगाह अजमेर निवासी नूरी बेगम के घर से मुस्तकीम को अरेस्ट कर लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।KANPUR CRIME NEWS
फोन करते ही धरा गया आरोपी
नौबस्ता थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपी जिसके घर में छिपा था। उनके मोबाइल नंबर से अपने परिजनों के संपर्क में था। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि मुस्तकीम अपने राजस्थान निवासी रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर अरेस्ट कर लिया।KANPUR CRIME NEWS
वेट बल्ब टेंपरेचर की चपेट में कानपुर, जाने
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त