पुलिस की 50 टीमें कर रही हैं विकास दुबे की तलाश
मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे को यूपी की STF ने आज पुलिस एनकांउटर में मार दिया। जिस रात 8 पुलिसवाले शहीद हुए, उस रात विकास के साथ मिल कर अमर पुलिस पर फ़ायरिंग कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मारा गया।
आज तड़के सुबह जनपद हमीरपुर मौदहा थानाक्षेत्र में एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय पुलिस से मुठभेड़ में विकास दुबे गैंग का शातिर अपराधी अमर दुबे मार गिराया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी ढाई लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी फरार है। विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 50 टीमें कर रही हैं
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : विकास दुबे की फायरिंग से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
POLICE पर फायरिंग की सबसे बडी वारदात, पहले भी पुलिस पर हुए हमले
योगी सरकार में महिला अधिकारी ने किया सुसाइड, पहली तैनाती में नहीं झेल सकी दबंगों का दबाव
उधर, विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है. विकास दुबे के फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में होने की खबर आई, लेकिन पुलिस को वहां भी निराशा हाथ लगी. सूत्र बताते हैं कि यूपी पुलिस की नाकामी से सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं. इसी बीच कानपुर के चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिसवालों को लाइनहाजिर किया गया है.
Kanpur encounter case: Amar Dubey, close aide of history-sheeter Vikas Dubey, killed in an encounter with Uttar Pradesh Special Task Force (STF) in Hamirpur today; visuals from the encounter site pic.twitter.com/FIkMftBiXi
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
करीबी जय वाजपेयी हिरासत में
इस बीच पुलिस ने कानपुर से विकास दुबे के करीबी जय वाजपेयी को हिरासत में ले लिया. कहते हैं जय, विकास दुबे के फाइनेंस का काम देखा करता था. उधर बिकरु गांव में विकास दुबे के घर पर लगातार खोजबीन जारी है. पुलिस ने यहां से विस्फोटक, कारतूस और फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए हैं.