ARTI PANDEY
Kanpur: साढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 27 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। भीतरगांव के विशनपुर गांव की ज्ञानवती के सात माह के बेटे का मुंडन कराने के लिए फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साड़ थाने से आगे बढ़ने पर ट्रॉली गड्ढे में पलट गई। गड्ढे में कमर तक पानी भरा था। Kanpur Tractor Trolly Accident

SP आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि सभी लोग घाटमपुर के कोर्था गांव के रहने वाले हैं। घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया है।


पुलिस अधिकारियों ने हैलट समेत अन्य अस्पतालों और 108 से एम्बुलेंस के लिए बुलवाया। एक दर्जन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वहां से घायलों को लेकर सीएचसी और हैलट अस्पताल भिजवाया गया।हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस के अधिकारी हैलट अस्पताल पहुंच गए। लेकिन अभी तक एक सीएचसी से एक भी शव एलएलआर हैलट अस्पताल नहीं पहुंचा है। Kanpur Tractor Trolly Accident