Police Recruitment Exam : 23 से पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रश्नपत्र सेंटर पर पहुंचाने और समय पर परीक्षा शुरू कराने के लिये रिहर्सल भी किया गया। Police Recruitment Exam
Kanpur police recruitment exams
इस दौरान सेक्टर वार मजिस्ट्रेट को स्टेशनरी बॉक्स दिया गया। सभी सेंटरों पर निर्धारित समय पर ही बक्से पहुंचे। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने भी रूट का निरीक्षण किया। वहीं 1 घंटा पहले सेंटर्स को केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य है। पहली बार पुलिस भर्ती में यूनिवर्सिटी में भी एक-एक सेंटर बनाए गए हैं। HBTU और CSJMU में भी एक-एक सेंटर बनाया गया है। हर सेंटर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सेंटर के आसपास फोटो कॉपी, प्रिंटिंग प्रेस बंद रहेगी।
कानपुर डीएम पर एनजीटी ने ठोका 25 हजार जुर्माना
1 घंटा पहले पहुंचेगा प्रश्नपत्र
इस बार पुलिस भर्ती की पूरी परीक्षा सरकारी सिस्टम के तहत की जा रही है। एक भी प्राइवेट व्यक्ति को इसमें शामिल नहीं किया गया है। वहीं अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर तय समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। वहीं सेंटर पर प्रश्नपत्र भी 1 घंटा पहले ही रवाना किया जाएगा। गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
हर सेंटर पर मौजूद होगा एलआईयू कर्मी
बायोमेट्रिक, आयरिश समेत कैंडिडेट के वैरिफिकेशन के स्टेप आदि के संबंध में सेंटर्स पर मजिस्ट्रेट ने केंद्र प्रभारी संग व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। हर हाल में सभी परीक्षार्थियों को समय से पेपर उपलब्ध कराया जाएगा। हर सेंटर पर एलआईयू का भी एक सदस्य रहेगा। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि कोई अभ्यर्थी शैडो में न बैठे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों की सुविधाएं दी हैं। नई ट्रेनें चलाने के साथ ट्रेनों के समय भी बदले गए हैं और कोचों की संख्या बढ़ाई गई है।
भारत बंद रोकने उतरे पुलिस कर्मी ने SDM को लाठी जड़ दी
एपीफैनी कम्पाउंड की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी
ये ट्रेनें चलाई गईं
23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 04154 कानपुर सेंट्रल-रायबरेली पैसेंजर शाम पौने छह बजे, 19812 इटावा-कोटा शाम छह बजे, 04144 कानपुर सेन्ट्रल-खजुराहो इंटरिसटी शाम 520 बजे, 04187 कानपुर सेन्ट्रल-टूंडला मेमू दोपहर 315 बजे, 04298 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ मेमू दोपहर तीन बजे चलेगी।
टर्मिनेटिंग स्टेशन से आगे तक बढ़ाया रूट
23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को कुछ ट्रेनों को जरूरत के हिसाब से टर्मिनेटिंग स्टेशन से आगे तक बढ़ाया जाएगा। इससे परीक्षार्थियों को आने जाने में दिक्कतें न हों। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि इन सुविधाओं के अलावा परीक्षार्थियों को ट्रेनों की जरूरत पड़ी तो 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कानपुर सेन्ट्रल (Kanpur Central) से ललितपुर तक दोपहर पौने तीन और रात 8 बजे वाया पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, झांसी, बबीना बसई होते हुए चलेगी।