RAHUL PANDEY
KANPUR
चौबेपुर में सोमवार देर रात पुलिस (police) के सामने एक परिवार पर गांव के ही दूसरे परिवार ने हमला कर दिया। चापड़ व कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दबंगों ने बुजुर्ग दंपति समेत परिवार के अन्य सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से जमकर पीटा।
जानिए, भाई दूज का त्योहार की तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा #DHANTERAS पर न खरीदें ये वस्तुएं, हो सकता है… कब है अहोई अष्टमी? जानें पूजा मुहूर्त, महत्व एवं… #KANPUR : दारू -मुर्गा पार्टी में गए पुलिस के सामने दबंगों ने बुजुर्ग की पीटकर की हत्या
‘पुलिस (police) ने हमारे दलित समाज के व्यक्ति की हत्या करवाई है। एसपी कह रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों को बचाओ। पुलिस से अब कोई उम्मीद नहीं है। धारा 302 के नीचे कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा। हमारी सरकार को तुम लोग बदनाम करना चाहते हो। जिसका आदमी मरा, उसी को पुलिस फंसा रही है।’ यह आरोप कोई आम आदमी नहीं लगा रहा, बल्कि ये अपनी विधानसभा में हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक (BJP MLA) भगवती सागर के आरोप हैं। जब उनकी बात भी पुलिस अफसरों ने नहीं सुनी, तो नाराज होकर चले गए।
झांसी और सोनभद्र डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले #UTTARPRADESH : मौत के बाद खून का नमूना लेने पर, रामा मेडिकल कॉलेज के MD समेत 13 पर केस
पूरे गांव ने दी गवाही
चौबेपुर के पनऊपुरवा में पुलिस के सामने दलित आनंद कुमार कुरील की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक भगवती सागर भी मौके पर पहुंचे। गांव में बैठकर मामले को समझा। गांव वालों ने कहा कि हत्याकांड से पहले चौबेपुर थाने के दरोगा और सिपाही आरोपी के घर पार्टी कर रहे थे। पुलिस वालों की शह पर ही दबंगों ने हत्याकांड किया।
घर पर कैसे बनाएं मावा पराठा सीएम को राष्ट्र विरोधी ताकतों से खतरा, अफसरों की उड़ी नींद, मुख्य सचिव ने सचेत किया
एफआईआर नहीं दर्ज कर रहे अफसर
जब विधायक मौके पर पहुंचे, तब एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद समेत अन्य पुलिस अफसर भी मौजूद थे। विधायक ने हत्याकांड के दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग रखी, लेकिन एसपी आउटर ने उनकी नहीं सुनी। इस पर विधायक वहां से उठकर चले गए। उन्होंने आईजी और एडीजी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
घर पर कैसे बनाएं मावा पराठा प्रियंका गांधी की घोषणा पर मायावती का तंज शाहरुख-अनन्या के घर NCB की रेड: NCB ऑफिस में अनन्या पांडे से पूछताछ जारी
IG और ADG साधे रहे चुप्पी
चौबेपुर के दो दरोगा और सिपाहियों के सामने दलित बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामले में वरिष्ठ अफसरों ने दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। किसी ने भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश नहीं दिया। आईजी रेंज मोहित अग्रवाल और एडीजी भानु भास्कर ने मौके पर जाना ही उचित नहीं समझा और न ही कोई एक्शन भी नहीं लिया। सिर्फ जांच कराने की बात कही है।