RAHUL PANDEY
तबादले के बाद भी अपनी तैनाती स्थल पर न जाने को लेकर शासन ने 8 जिलाधिकारी गाजियाबाद, सम्मल, आवस्ती बलरामपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, आजमगढ़ एवं सोनभद्र को पत्र भेजा है। इसमें तबादले किए प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग के अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त किए जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही लिखा है कि इन अफसरों को स्वतः कार्यमुक्त समझा जायेगा एवं वर्तमान जनपद में कार्यरत नहीं माना जायेगा। दिनांक 30.01.2023 से स्थानान्तरित जनपद में योगदान करने अवधि तक काम नहीं तो वेतन नहीं सिद्धांत लागू होगा ज्वाइनिंग टाइम स्थानान्तरित जनपद योगदान के उपरान्त ही अनुमन्य होगा।
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा
यात्री बढाने की कवायद, मेट्रो रूट हो ‘नो रिक्शा या टैक्सी मार्ग’
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
KANPUR NEWS : वक्फ संपत्तियों के सर्वे का आदेश प्रशासन भूला
सरलता और सहजता की मिसाल सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू
इनका किया गया तबादला
प्रदीप नारायण दीक्षित परियोजना निदेशक गाजियाबाद को जिला विकास अधिकारी, कानपुर नगर बनाया
कुमुदेन्द्र कलाकर सिंह परियोजना निदेशक, आजमगढ़ को परियोजना निदेशक कानपुर नगर
राम कृपाल चौधरी परियोजना निदेशक, कानपुर नगर को उपायुक्त (स्वतः रोजगार) हमीरपुर
रामायण सिंह यादव उपायुक्त (स्वतः रोजगार), सम्भल को उपायुक्त (श्रम रोजगार), आगरा
रमेश चन्द्र परियोजना निदेशक, सम्भल को उपायुक्त (श्रम रोजगार), कानपुर नगर
बलवन्त सिंह उपायुक्त (श्रम रोजगार), सम्भल को उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बरेली
रवीन्द्र कुमार चतुर्वेदी उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्रावस्ती को उपायुक्त (श्रम रोजगार), चन्दौली
सूबेदार सिंह यादव उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बलरामपुर को उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बुलन्दशहर
महेन्द्र प्रसाद चौबे परियोजना निदेशक, फतेहपुर को उपायुक्त (श्रम रोजगार), हमीरपुर
राम शिरोमणि परियोजना निदेशक, सोनभद्र को परियोजना निदेशक, कौशाम्बी