Pradosh Vrat 2024 March : प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) हर महीने की त्रयोदशी तिथि को होता है। यह दिन महादेव, देवताओं का देवता, को समर्पित है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को पूजा जाना चाहिए। साथ ही व्रत रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक लंबी आयु पाता है और जीवन में खुशी मिलती है। महीने में दो प्रदोष व्रत हैं। प्रदोष व्रत मार्च 2024 में कब रखा जाएगा, आइए जानते हैं। Pradosh Vrat 2024 March
मार्च में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी?
इन राशियों के लिए सौगात लेकर आ रही है महाशिवरात्रि
मार्च माह का पहला प्रदोष व्रत
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 08 मार्च को है। पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 08 मार्च की मध्यरात्रि को 01 बजकर 19 मिनट से होगी और 08 मार्च को रात 09 बजकर 57 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में 08 मार्च को प्रदोष व्रत किया जाएगा।
बेहद रहस्यमयी है महाशिवरात्रि का इतिहास, जानिए
महाशिवरात्रि के दिन घर लाएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत
मार्च माह का दूसरा प्रदोष व्रत
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना संध्याकाल में करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 22 मार्च को सुबह 04 बजकर 44 मिनट से होगा और इसके अगले दिन यानी 23 मार्च को सुबह 07 बजकर 17 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में 22 मार्च को प्रदोष व्रत किया जाएगा।
आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, करें बृहस्पति कवच का पाठ
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
प्रदोष व्रत पूजा विधि
प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद एक दीप प्रज्वलित करें। प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानी गोधूलि बेला में करने का विधान है। ऐसे में इस दौरान भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें। अब महादेव को धतूरा, शमी के फूल और बिल्वपत्र समेत आदि चीजें अर्पित करें। अब आरती करें और शिव चालीसा का पाठ करें। इसके पश्चात भगवान को विशेष चीजों का भोग लगाएं। अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें।
गरुड़ पुराण कब और क्यों पढ़ना चाहिए?
जानें पंचक में कौन से कार्य न करें?
महाशिवरात्रि का व्रत रखने से विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।