Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information: कानपुर (Kanpur) में कल सभी 10 विधानसभा सीटों को लेकर मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुबह 6 बजे से जहां नौबस्ता हमीरपुर रोड पर डायवर्जन लागू हो जाएगा। वहीं गल्ला मंडी में सुबह 7 बजे सभी एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा।(Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
DM GETTING COMPLAINT: आरटीओ में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा CHAITRA NAVRATRI 2022: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त BILLIONS SPENT, YET SEWAGE WATER FALLING IN THE GANGA: रोजाना 7 करोड़ लीटर से ज्यादा सीवेज नदी में जा रहा
दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी (Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
नौबस्ता गल्ला मंडी के आधा किमी. के दायरे में सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। डीएम नेहा शर्मा और पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य DM GETTING COMPLAINT: आरटीओ में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा CHAITRA NAVRATRI 2022: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
हाई अलर्ट पर पुलिस फोर्स (Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
मतगणना स्थल के साथ ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिविल डिफेंस से लेकर एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सुबह 5 बजे से तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा।
6 बजे से मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। 7 बजे से राजनैतिक पार्टियों के एजेंट को गेट नंबर-1 से प्रवेश दिया जाएगा। बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
COAST GUARD PLANE CRASHES AT CHAKERI AIRPORT IN KANPUR: प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था, हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं UP ASSEMBLY ELECTION 2022: साइकिल निशान वाले बटन पर डाला फेवीक्विक, सपा ने की शिकायत
सुबह 8 बजे से गिनती होगी शुरू (Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
10 मार्च को कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में की जाएगी। सुबह 8 बजे सबसे पहले 12,852 बैलेट मतपत्रों की गिनती शरू होगी। इसके साथ ही ईवीएम में मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी। बैलेट वोट की गिनती के लिए 5 घंटे और ईवीएम में वोटों की गिनती के लिए 8 घंटे समय का लक्ष्य रखा गया है। पहला रूझान साढ़े नौ बजे तक आएगा।
एजेंट की मौजूदगी में खुलेगा स्ट्रांग रूम (Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30 बजे राजनैतिक पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। हर एक बूथ में पड़े वोटों की गिनती के लिए एक टेबल पर 17 कर्मियों की तैनाती होगी। 268 माइक्रो ऑब्जर्वर, 276 सुपरवाइजर, 306 काउटिंग सहायक और 28 कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 1068 समेत मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम की गिनती के लिए 140 मेज लगाई गई हैं।
तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ INCOME TAX RAID AT KANPUR KATHA BUSINESSMAN: 65 लाख कैश मिला, तीन लॉकर भी सीज
50 वोट कम कर के वोटों की गणना (Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
कानपुर की 7 विधानसभाओं सीटों पर 9 बूथ ऐसे हैं जहां के वोट नहीं गिने जाएंगे। इन बूथों पर वोटिंग शुरू करने से पहले मॉक पोल नहीं किया गया था। डीएम ने बताया कि इसकी जानकारी राजनैतिक दलों को भी दी गई है। अगर कोई 2 प्रत्याशी एक बराबर संख्या में वोट पाते हैं तो उन बूथों के वोट गिने जाएंगे। 50 वोट कम कर के वोटों की गणना होगी।
EVERY SINGLE FILE OF MUNICIPAL CORPORATION WILL BE DIGITAL: 20 लाख पन्ने स्कैन किए जाएंगे THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक
मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित (Kanpur DM and Police Commissioner Gave Information)
मतगणना स्थल पर एजेंट को मोबाइल और पानी की बोतल ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। सिर्फ मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जा सकेंगे। एजेंट को सिर्फ कैलकुलेटर ले जाने की छूट रहेगी। मंडी सचिव ऑफिस में मोबाइल जमा करने की सुविधा दी जाएगी। विजय जुलूस पर पूरी तरह रोक रहेगी। जरूरत पड़ने पर प्रत्याशियों को पुलिस घर तक छोड़ने जाएगी।