उत्तर प्रदेश सरकार अब हिंदी, अग्रेजी के अलावा प्रेस रिलीज को संस्कृत में भी जारी करेगी. इसका एक नमूना भी सरकार के जरिए सोमवार को जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही संस्कृत में प्रेस रिलीज जारी किए जाने की शुरुआत भी योगी सरकार ने कर दी. वहीं इससे पहले हुए एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि संस्कृत भारत का डीएनए है.
संस्कृत भारती के जरिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था, ‘संस्कृत अब केवल धार्मिक मंत्र और रीति रिवाज तक ही सीमित होकर रह गई है. हमें इस बात को समझना चाहिए कि जहां विज्ञान का अंत होता है वहीं से संस्कृत शुरू होती है. हमने दिन प्रतिदिन के जीवन में इसका उपयोग न करके संस्कृत को कमजोर कर दिया है.’
वहीं योगी सरकार ने संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 314.51 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. सरकार ने संस्कृत पाठशाला को आर्थिक सहायता के लिए 242 करोड़ रुपए दिए. वहीं संस्कृत स्कूल और डिग्री कॉलेज के लिए भी सरकार ने 30 करोड़ रुपए जारी की. योगी सरकार ने 21 करोड़ रुपए का प्रावधान काशी विद्यापीठ में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया. साथ ही 21.51 करोड़ रुपए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के लिए भी का प्रावधान योगी सरकार के जरिए किया गया है.