प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदला. पीएम ने यहां मुंह पर गमछा लपेटे और हाथ जोड़े हुए तस्वीर लगाई.
Aarogya Setu is an important step in our fight against COVID-19. By leveraging technology, it provides important information. As more and more people use it, it’s effectiveness will increase. I urge you all to download it.https://t.co/VaiPIjhxM2https://t.co/8Irj6ApmOQ pic.twitter.com/L91vaLlCCq
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2020
इससे पहले जब लोकसभा चुनाव थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट में बदलाव किया था. तब पीएम मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया था, जिसके बाद सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधनों में बार-बार इस बात का जिक्र किया है कि लोग सिर्फ मास्क पहनने की चिंता ना करें, बल्कि अपने घर में किसी भी कपड़े-गमछे या फिर तौलिये से अपने चेहरे को ढक सकते हैं.
Address to the nation. https://t.co/26sVP2br5n
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोग लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, साथ ही घर में बने फेस-कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.