SHUBHANGI DWIVEDI
कानपुर: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार (Principal Secretary Medical Education Alok Kumar) हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों आईसीयू में भर्ती एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा पाखी का हालचाल जाना। मेटरनिटी विंग में भर्ती पांच अन्य मेडिकल छात्रों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (G.S.V.M. Medical College) के प्राचार्य प्रो.संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने उन्हें इमरजेंसी, ओपीडी और अन्य जगहों के बारे में बताया। इन्फ्लुएंजा ए एचवनएनवन के संक्रमण को लेकर तैयारियों, इलाज और प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन से छात्रावास में रहने वाले कई छात्र बीमार हो गए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। कॉलेज परिसर में गंदगी, बेसहारा जानवरों और सुअरों की समस्या बताई। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, उप प्राचार्य प्रो.रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक प्रो.आरके मौर्या, प्रो.मनीष सिंह, प्रो. गणेश शंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
केजीएमयू की रिपोर्ट, छात्रा को इनफ्लुएंजा ए का संक्रमण
पीएफआई पर बैन लगने के बाद एक्शन में आई कानपुर पुलिस
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी पर दर्ज मुकदमा होगा वापस!
विकास दुबे के भांजे आशुतोष त्रिपाठी पर लगी रासुका
रेप मानी जा सकती है विवाहित महिला की जबरन प्रेगनेंसी
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (G.S.V.M. Medical College) की एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा पाखी में इनफ्लुएंजा ए वायरस (Influenza A virus) का संक्रमण मिला है। यह संक्रमण सामान्यता 99 फीसद लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन एक फीसद के खतरनाक साबित हो सकता है। प्राचार्य प्रो. संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने बताया कि पाखी में इनफ्लुएंजा ए संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस ने उनके दिल, फेफड़ा और दिमाग पर हमला किया है। यह समस्या सिर्फ एक फीसद लोगों को होती है। बाकि के पांच बच्चों की हालत स्थिर हैं।
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
पूजा के दौरान नियम से जलाएं गुग्गल धूप, जानें फायदे
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर शासन लेगा फैसला
जानें, क्या है शमी के पत्तियों का चमत्कारी महत्व
मां दुर्गा ने क्यों लिया था स्कंदमाता का स्वरूप, पौराणिक कथा