ARTI PANDEY
हैलट परिसर (Hallett Hospital) स्थित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की पैथोलाजी से मरीजों को निजी पैथोलाजी भेजे जाने वाले रैकट का खुलासा हो गया है। प्राचार्य डाक्टर संजय काला (Dr Sanjay Kala) ने छापा मारा तो सच्चाई सामने आ गई। यहां निजी पैथोलाजी के एजेंटों के विजिटिंग कार्ड मिले। लैब तकनीशिन लैब सहायक और स्टोर कीपर को कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह सब ठेके पर कार्यरत थे। प्राचार्य डाॅक्टर संजय काला ने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजक्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
जच्चा-बच्चा अस्पताल में मरीज को लगा दिया एक्सपायरी इंजेक्शन
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में छाया कानपुर
KANPUR NEWS : थानावार बंटे किराएदारी केस
हैलट परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मरीजों, तीमारदारों ने प्राचार्य डॉ. संजय काला से शिकायत की थी कि अस्पताल की के कर्मचारी यहां जांच करने के बजाय निजी पैथोलॉजी भेज देते हैं। इसके मद्देनजर प्राचार्य ने इस अस्पतालको में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान रूम नम्बर 144 के अलमारी से भारी मात्रा में प्राइवेट लाल पैथोलॉजी के विजिटिंग कार्ड बरामद।
उस समय वहां लैब सहायक बृजेश मौजूद था। बृजेश के कब्जे से लाल पैथोलॉजी सहित कई पैथालॉजियों के 50 विजिटिंग कार्ड बरामद हुए। इनमें से एक कार्ड में लिखे नंबर को उन्होंने डायल किया और मरीज बनकर जांच के लिए पूछा तो एजेंट ने पैथोलाजी बुलाया। इसके बाद बृजेश के साथ लैब तकनीशियन आदित्य और स्टोर कीपर जयप्रकाश को कार्यमुक्त कर दिया।
तीनों लोक का भ्रमण कर इस स्थान पर विश्राम करते हैं भोलेनाथ
महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों की..
महाशिवरात्रि पर करें महादेव के पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ
शिवरात्रि पर शीघ्र शादी के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा-उपासना
जानें, फाल्गुन के महीने में क्या करें और क्या नहीं
डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल खेल सकेंगे खेल प्रेमी
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख