RAHUL PANDEY
Problem of Drinking Water in Kanpur : सपा विधायकों ने क्षेत्र की जनता के साथ विरोध प्रदर्शन किया। बेनाझाबर स्थित जलकल मुख्यालय पर सपा के तीनों विधायक सिर पर मटका और हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर निकले। विरोध के दौरान सरकार और जलकल के खिलाफ नारेबाजी की गई। जलकल जीएम नीरज गौड़ को समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ( Problem of Drinking Water in Kanpur )
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान, फिर ज्ञान
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई, पढें क्या कहा ?
‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू अर्जुन की फीस उड़ा देगी होश
साढ़े 12 फीट का शिवलिंग बेशकीमती पन्ना पत्थर का
शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं ( Problem of Drinking Water in Kanpur )
कानपुर में बीते 2 दिनों से 10 लाख आबादी की जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। इसके अलावा कानपुर के पुराने क्षेत्र, मनीराम बगिया, फेथफुलगंज, गड़रियामोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, अहिराना समेत अन्य क्षेत्रों में नलों से भी गंदा पानी आ रहा है।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
KANPUR पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से फजीहत
MURDER IN DEORIA : सौतेले बेटों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या
कमल हासन ने गाने में उड़ाया केंद्र सरकार का मजाक
विभागों में नहीं है कॉर्डिनेशन ( Problem of Drinking Water in Kanpur )
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि गंगा बैराज आपूर्ति होती है तो फूलबाग पंपिंग स्टेशन में लाइट न आने की वजह से कई बार जलापूर्ति ठप रहती है। केस्को, जलकल और जल निगम के बीच कोई कॉर्डिनेशन नहीं है। इस वजह से जलापूर्ति के समय भी बिजली न आने से पानी की सप्लाई ठप रहती है। भीषण गर्मी में भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शन में विधायक मो. हसन रूमी, पार्षद अभिषेक गुप्ता, लियाकत अली भी मौजूद रहे।