Problem of Dry Lips: ठंड शुरू होती है तो होंठ फटने (Dry Lips) की समस्या से लोग परेशान होने लगते हैं। इससे आपके होठ बहुत रुखे हो जाते है। इससे काफी दिक्कत होती है। Problem of Dry Lips
सिर्फ सर्दियों में ही मुंह से निकलती है भाप, आइए जानते हैं…
आमतौर पर यह समस्या पानी कम पीने की वजह से होती है, लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य कारण हो सकते हैं जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यहां कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से होंठ सूख सकते हैं।
यूरिन में झाग बनना देता है, इन समस्याओं का संकेत
दवाओं के कारण भी सूखते हैं होंठ (Lips also become dry due to medicines)
होंठ सूखने की कई वजह हो सकती हैं जैसे कि एंटीहिस्टामाइन और डिप्रेशन की दवाएं, होंठ सूखने की वजह बन सकती हैं। बता दें कि धूम्रपान करने से होंठ सूख सकते हैं। जो लोग बहुत सिगरेट पीते हैं उनके होंठ सूखने लगते हैं। बात करें अगर कैफीन इनटेक की तो कैफीन का अधिक सेवन करने से भी होंठ सूख सकते हैं। इन कारणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और होंठ सूखने की समस्या को दूर करने के लिए उचित उपाय करने चाहिए।
क्या, सर्दियों में आप भी जल्दी नहीं उठ पाते हैं, तो करिए ये…
विटामिन की कमी (vitamin deficiency)
लोगों को लगता है कि होंठ सूखने की वजह केवल कम पानी पीना है। बावजूद इसके लोग इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते। बता दें कि विटामिन बी और विटामिन सी की कमी की वजह से होंठ सूख सकते हैं।
जब आपके शरीर में इन विटामिन की कमी होने लगती है तो होंठ सूख जाते हैं। संतुलित डाइट लेना बहुत जरूरी है। इससे आपके शरीर में विटामिन की कमी नहीं होती और आप तरोताजा महसूस करते हैं। अपने डेली रूटीन में संतुलित डाइट जरूर शामिल करें।
हार्मोनल परिवर्तन होना (hormonal changes)
हार्मोनल परिवर्तन की वजह से होंठ सूख सकते हैं। जब आपके शरीर के भीतर हार्मोांस परिवर्तित होते हैं तो होंठ सूखने लगते हैं। इसलिए जरूरी नहीं कि आप पानी कम पी रहे हैं तभी होंठ सूख रहे हैं। पानी ज्यादा पीने के बावजूद भी सूख सकते हैं आपके होंठ यह बात आपको पता रहनी चाहिए।
इसलिए डाइट प्रॉपर लें। जब किसी के शरीर में हार्मोंस चेंज होते हैं तो इसका असर बॉडी पर भी पड़ने लगता है। कोशिश करें कि आप हार्मोंस को बैलेंस करने के लिए प्रॉपर डाइट लें और नींद हमेशा पूरी लें। कई बार नींद पूरी नहीं लेने से भी आपको तनाव होने लगता है।