ARTI PANDEY
KANPUR OPHTHALMIC SOCIETY: प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन (DR.Shalini Mohan) ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी। कानपुर ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी जो की नेत्र विशेषज्ञों की कानपुर की संस्था है जिसमें 150 मेंबर्स हैं । वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई। जिसमें चुनाव आयुक्त डॉ. वी. पी. सिंह, डॉ. एम सी सक्सेना एवं डॉ. अनीता ठाकुर द्वारा सम्पन्न करायी गई। (KANPUR OPHTHALMIC SOCIETY)
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, BJP के साथ कांग्रेस
मेम्बर्स के रूप में सचिव डॉ. प्रोफ़ेसर रुचिका अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. गौरव दुबे एवं डॉ. अखिलेश शुक्ला, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. अकांक्षा सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष सक्सेना, सांस्कृतिक सचिव डॉ. मनीष त्रिवेदी, खेल सचिव डॉ. लोकेश अरोड़ा , सह सचिव डॉ. सुकांत पांडेय, सह वैज्ञानिक सचिव डॉ. पल्लवी मिश्रा , संपादक डॉ. पारुल सिंह, तथा एक्जीक्यूटिव मेम्बर के रूप में डॉ. सोनिया दमेले, डॉ. अर्चना सचान डॉ. ख़ुशबू है। डॉ. मलय चतुर्वेदी डॉ. शरद बाजपेयी, डॉ. आर के गौतम डॉ. दिलपरीत सिंह, डॉ प्द्युम अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे। (KANPUR OPHTHALMIC SOCIETY)
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
अजा एकादशी कब है? पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू