प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को रोका जाये
कानुपर KANPUR के सर्किट हाउस में बुधवार को ज्वाइन सेकेट्री मिनिस्ट्री ऑफ पावर भारत सरकार मृत्यंजय कुमार नारायण टीम के साथ पहुंचे। यहां एस के जैन एडिशनल डायरेक्टर नेशनल सेन्टर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीपीसी) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मृत्यु दर की समीक्षा की।
मृत्युंजय नारायण कुमार ने सीएमओ CMO को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में मृत्यु दर को रोका जाये। इसके लिए पॉजिटिव आने वाले मरीजों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाये यदि उनको कोई दिक्कत होती है तो उनको तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाये ।
यह भी खबरें पढें : रूसी #CORONA वैक्सीन का सच, कई साइड इफेक्ट्स की जानकारी
#VIKASDUBEY के खास अमर दुबे की पत्नी के मामले में नया खुलासा
कन्ट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सम्पर्क करें
कोरोना CORONA पाजिटिव रोगी की स्थिति स्टेबल है तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाये। होम आइसोलेशन में रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि उनके घर मे 2 टॉयलेट ए अलग रूम ए सम्बन्धीत के पास पल्स आक्सीमीटर तथा थर्मामीटर अवश्य हो। जिससे उनके द्वारा 2 .2 घण्टे में अपना टम्प्रेच ए पल्स ऑक्सि मीटर से अपनी पल्स की रिपोर्ट कन्ट्रोल में डॉक्टरों की टीम को अवगत कराएं । यदि पल्स आक्सी मीटर में उनका अक्सीजन कम आता है या उन्हें कोई समस्या होती है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सम्पर्क करें और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाये। बिना पल्स अक्सी मीटर ए थर्मामीटर व अलग टॉयलेट रूम के किसी को भी होम आइसोलेशन में न रखा जाये।
यह भी खबरें पढें :
इस आयु के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे #VAISHNODEVI की यात्रा
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#SUSHANTCASE : #भाजपा विधायक ने #SHIVSENA सांसद को 48 घंटे में माफी मांगने का नोटिस भेजा
उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम द्वारा कॉन्टेक्ट क्षेत्र में ट्रेसिंग करते हुए सम्पर्क में आने वाले सभी की टेस्टिंग करायी जाये। सर्विलांस टीम द्वारा होम आइसोलेशन की निगरानी रखी जाए तथा कन्ट्रोल रूम से उनको काल कर उनका हाल किया जाये प्रत्येक दशा में सभी मरीजों से एक बार दिन में कॉल अवश्य किया जाये ।
कन्टेनमेट जोन में सभी लोगो की युद्ध स्तर जांच करायी जाये। जिसकी भी जाँच करायी जाये उसका मोबाइल पर ओटीपी OTP आने वाली व्यवस्था की जाये तभी उनकी जांच हो ताकि लोगो द्वारा गलत नम्बर देने वालो की पकड़ हो सके। सर्विलांस टीम में नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टॉफ से भी काम लिया जाये । कानपुर kanpur में कोरोना corona संक्रमण के बढते मामलों के चलते सरकार अब अधिक गंभीरता दिखा रही है। बीते रोज उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस संबंध में समीक्षा की थी।