Punjab Election Results: दिल्ली की सरहद के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में भी अपना परचम लहरा दिया है। आप पंजाब में न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है। आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 13 हजार तो सुखबीर सिंह बादल 12 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं। (Punjab Election Results)
PREPARATIONS COMPLETED FOR COUNTING OF VOTES IN 10 SEATS OF KANPUR: पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू IIT PROFESSOR GETS FELLOWSHIP IN COMBUSTION INSTITUTE RESEARCH: देश के प्रतिष्ठित 75 वैज्ञानिकों की सूची मंं हैं शामिल HIGH COURT SAID: जमानती अपराधों के मामलों में नहीं दी जा सकती है अग्रिम जमानत ELECTION RESULT 2022 : योगी आदित्यनाथ ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
मौजूदा CM चन्नी और कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस और अकाली दल में टक्कर है, लेकिन दोनों पार्टियां मिलकर भी आप के चौथाई हिस्से तक भी पहुंचती नजर नहीं आ रही हैं। वहीं, भाजपा दहाई का अंक छूने के लिए भी तरस गई है।
HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य DM GETTING COMPLAINT: आरटीओ में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा CHAITRA NAVRATRI 2022: जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
काउंटिंग अपडेट्स (Punjab Election Results)
आम आदमी पार्टी के CM कैंडिडेट भगवंत मान धूरी से रिकॉर्ड 45 हजार वोटों से जीत गए हैं।
आप की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
CM चरणजीत चन्नी ने कल कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, वे कल ही राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं।
जालंधर सेंट्रल से आप के रमन अरोड़ा ने कांग्रेस के राजिंदर बेरी को 163 मतों से हरा दिया है।
कपूरथला सीट से कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस कैंडिडेट राणा गुरजीत सिंह चुनाव जीत गए हैं।
CM चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब सीट से पीछे चल रहे हैं। उनके कई मंत्री भी पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
अमृतसर ईस्ट सीट से पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
गिद्दड़बाहा से अकाली कैंडिडेट हरदीप डिंपी ढिल्लो ने ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 2 हजार वोटों से हराया।
तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ INCOME TAX RAID AT KANPUR KATHA BUSINESSMAN: 65 लाख कैश मिला, तीन लॉकर भी सीज
केजरीवाल ने जीत पर बधाई दी (Punjab Election Results)
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के CM कैंडिडेट भगवंत मान के साथ फोटो ट्वीट की। इसमें उन्होंने AAP की जीत को इंकलाबी बताया है।