सभी संगठनों ने इसे न बनाने के लिए गवर्नर तक को ईमेल किया
#Chandigarh: पंजाब यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल नंबर 10, 8, 9 और इंटरनेशनल हॉस्टल के स्टूडेंट्स को दूसरे हॉस्टल्स में शिफ्ट कर दिया है। हॉस्टलों में जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए 12 अप्रैल को ही लेटर आ गया था। इसके बाद स्टूडेंट्स फॉर सोसायटी (एसएफएस) को छोड़ अन्य सभी संगठनों ने इसे न बनाने के लिए गवर्नर तक को ईमेल किया है। वीरवार को भी इनसो, आईएसओ, एनएसयूआई के एक विंग ने वार्ड न बनाने के लिए लिखा है।
इसी बीच इस बारे में बनी कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें डिसिजन किया गया कि स्टूडेंट्स अपने रिश्तेदार, दोस्त या लोकल गार्जियन के जरिए सामान ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनको 26 अप्रैल तक पीयू को इन्फॉर्म करना होगा।
दूसरे कमरों में शिफ्ट
झारखंड और अफगानिस्तान आदि जगह के इन स्टूडेंट्स का सामान पैक कराने के बाद यूनिवर्सिटी ने एक गाड़ी मंगवाई थी। जिसने सभी स्टूडेंट्स का सामान दूसरे हॉस्टलों में शिफ्ट कराया। इन हॉस्टलों में लगभग 16 स्टूडेंट्स ही थे। हॉस्टल नंबर 10 नंबर के 6 स्टूडेंट्स को 3 नंबर हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां पर उनको एसी हॉल दे दिया था, वार्डन रूम और स्टडी रूम दिया गया है जिसमें एसी की सुविधा भी है। 4 स्टूडेंट एक जगह और 2 सीनियर दूसरे कमरों में शिफ्ट हुए हैं।
रेजिडेंशियल एरिया के पास सभी हॉस्टल
एनएसयूआई पीयू ने ईमेल करके डीएसडब्ल्यू, वीसी और दैनिक समस्याओं से निपटने के लिए बनी कमेटी के चेयरमैन प्रो. नवदीप गोयल को ईमेल किया है। अगर हॉस्टल को आइसोलेशन बनाना जरूरी है तो सारे सामान की पैकिंग के समय वीडियोग्राफी कराई जाए। फीमेल हॉस्टल में सामान की कलेक्शन को लेकर बनी कमेटी में कोई भी मेल स्टाफ न जाए।
सेक्टर 25 की जनता काॅलोनी है
हॉस्टलों को आइसोलेशन वार्ड बनाने को लेकर यूनिवर्सिटी के रेसिडेंट्स भी चिंता में हैं। प्रशासन ने जितने भी हॉस्टलों का चयन किया है, वह सभी हॉस्टल रेजिडेंशियल एरिया के नजदीक हैं। दो के बिल्कुल साथ सेक्टर 25 की जनता काॅलोनी है और बाकी 2 के साथ सेक्टर-25 एरिया का पीयू का रेजिडेंशियल एरिया। अगर आइसोलेशन वार्ड से पेशेंट या संदिग्ध के भागने जैसी घटना यहां पर होती है तो दिक्कत होगी।