ARTI PANDEY
Purvanchal Expressway Toll From Today: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल टैक्स वसूला जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं। (Purvanchal Expressway Toll From Today)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल टैक्स वसूला जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं।
मंत्रियों से BJP कार्यकर्ताओं ने कहा केडीए, तहसील और पुलिस करती है परेशान
सीएसजेएमयू और जीएसवीएम के बीच हुआ एमओयू
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित सभी टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन और छह एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहनों के लिए चयनित एजेंसी को कैबिनेट का अनुमोदन पहले ही मिल चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व मिलने के साथ ही वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
महंगी बिजली बेचे जाने पर यूपी ने केंद्र सरकार से जताई आपत्ति
GORAKHPUR NEWS: मां के अपराध की मासूम भी काटेंगे सजा
लखनऊ से गाजीपुर तक 675 रुपये लगेगा टोल टैक्स
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल टैक्स वसूला जाएगा। रविवार सुबह 8 बजे से टोल लगना प्रारंभ हो जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये चुकाने होंगे। प्रति किमी 2.45 रुपये टोल टैक्स लगेगा।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा समेत कुल 13 टोल प्लाजा होंगे। एक्सप्रेसवे के बीच के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे। बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को टोल टैक्स देना होगा। टोल की ये दरें चालू वित्त वर्ष में प्रभावी रहेंगी।
SONBHADRA NEWS: तेजी से घट रहा है रिहंद का जलस्तर
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित सभी टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन और 6 एंबुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहनों के लिए चयनित एजेंसी को कैबिनेट का अनुमोदन पहले ही मिल चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व मिलने के साथ ही वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा भी मिल सकेगी।
जांच में दोषी पाए जाने पर DM ने की कार्रवाई, वृक्षारोपण में की थी धांधली
शनि अमावस्या के दिन नमक से करें ये उपाय
फास्टैग जल्द
यूपीडा के सूचना सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल टोल टैक्स नकद देना होगा। प्रयास है कि दो-तीन दिन के भीतर सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था कर दी जाए। एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी तय करेंगे, उसी अनुपात में टोल टैक्स चुकाना होगा। फास्टैग की व्यवस्था पूरी तरह से लागू होने पर जहां से चढ़ेंगे और जहां उतरेंगे, उतनी दूरी का टोल टैक्स स्वत: खाते से कट जाएगा।
लखनऊ से गाजीपुर तक कितना टोल टैक्स
वाहन श्रेणी टैक्स
कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन 675 रुपये
हल्के व्यावसायिक या माल यान, मिनी बस 1065 रुपये
बस या ट्रक 2145
भारी निर्माण कार्य मशीन, भू-गतिमान उपस्कर, 3285
बहुधुरीय यान
विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल ) 4185