RAHUL PANDEY
Gorakhpur
गोरखपुर: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। इसकी धूम कौड़ीराम (Kauriram) मे देखने को मिली पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कौडीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड द्वारा उपनगर के मेन चौक पर फहराया गया सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा। गांधी आश्रम द्वारा निर्मित यह झंडा 50 फीट ऊंचाई पर फहराया गया। व्यापार मण्डल रजि. ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 75 किलो मिष्ठान का वितरण भी किया। मेन चौक पर बनाया गया था आजादी के 75 वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सेल्फी प्वाइंट जहां दिन भर लोगों ने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लिया। सैकड़ों व्यापारियों के बीच कौड़ीराम के पूर्व प्रधान व समाजसेवी शंभू नारायण गुप्त ने फहराया तिरंगा झंडा। भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा कौड़ीराम चौराहा। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रथम पुरस्कार सुब्रत गोस्वामी, दूसरा पुरस्कार स्वस्तिका ने जीता
यूपी में सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में नया आदेश जारी
गोद ली हुई नाबालिग से सौतेले भाइयों ने किया दुष्कर्म
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन (Purvanchal Journalists Association) कौड़ीराम कैंप कार्यालय पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया के अवसर पर पीपीए कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय संयोजक जयप्रकाश गुप्ता एडवोकेट ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी केपी राय, जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सुनील सिंह, तहसील प्रभारी विनय सेठ, तहसील अध्यक्ष संजय जायसवाल, महामंत्री अजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव उर्फ साधु यादव, मंत्री अमन वर्मा व अनंत राय व अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम
1 करोड़ की स्टांप चोरी में बोले सपा विधायक, कहा सरकार की अदालत में सुनवाई नहीं
स्टाम्प चोरी में फंसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी