Pushpa 2 Opening Day Records: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) पांच दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने कई रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। ‘पुष्पा 2’ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। Pushpa 2 Opening Day Records
Pushpa 2 Actor Allu Arjun के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक की ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
किसी फायर से कम नहीं है…
अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल(Pushpa: The Rule), वाकई किसी फायर से कम नहीं है क्योंकि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विजेता आरआरआर को पछाड़ दिया था। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब तीन साल बाद वापस से पुष्पराज के तौर पर वापसी कर अल्लू ने वहीं जादू बरकरार रखा। कमाई के आंकड़े के अलावा, भारत भर के सिनेमाघरों में प्रशंसकों जिस तरह नाच गा रहे थे और उत्साह मना रहे थे उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म कितना दमदार है। खासकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों में सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC
फिल्म ने तेलुगु में 95.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रुपये,कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
प्रीमियर शो में ही कर दिया कमाल
सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’का रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को प्रीमियर रखा गया था। उसमें भी इसने रिकॉर्ड बना डाला। अगर नाइट प्रिव्यूज से हुई 10.1 करोड़ रुपये की कमाई भी जोड़ दी जाए, तो ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 175.1 करोड़ हो चुका है।
फिल्म को गुरुवार को कुल मिलाकर 82.66% तेलुगु ऑक्यूपेंसी मिली, जो रात के शो के दौरान सबसे ज्यादा (90.19%) थी। वहीं हिंदी क्षेत्र में ये संख्या 59.83% रही, जिसमें हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर जैसे शहरों में सबसे अधिक दर्शक आए।
पदमश्री और पदम विभूषण से सम्मानित, इकलौता बॉलीवुड सिंगर
इस हफ्ते OTT पर सीरीज और फिल्मों का आएगा तूफान
‘पुष्पा 2’ के ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स
‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग शुरुआत की है। मेकर्स ने इसके प्रचार-प्रसार में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी। यहां आपको बता रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर ही क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनाए और कौन से रिकॉर्ड्स तोड़े।
‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। अब तक इतनी बड़ी ओपनिंग किसी भारतीय फिल्म को नहीं मिली। इसने इस मामले में एसएस राजामौली की RRR के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसने 223 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की थी।
‘पुष्पा 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड RRR के नाम दर्ज था, जिसने 156 करोड़ की ओपनिंग की थी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ या उससे अधिक की ग्रॉस ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म ‘पुष्पा 2’ बन गई है। इसमें प्रीमियर से हुई कमाई भी शामिल है।
‘पुष्पा 2’ एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगू और हिंदी) में 50 करोड़ या उससे अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। इसने पहले दिन तेलुगू में 85 करोड़ और हिंदी वर्जन में 67 करोड़ की ओपनिंंग ली है।
साल 2024 में किसी भारतीय फिल्म को सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग मिली है और वो ‘पुष्पा 2’ है। इस मामले में अल्लू अर्जुन स्टारर ने प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ को पछाड़ दिया है।
‘पुष्पा 2’ पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म है, जिसे हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
‘पुष्पा 2’ हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने पहले दिन हिंदी वर्जन में 67 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘जवान’ ने नाम था, जिसने पहले दिन हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिर चाहे बात घरेलू बॉक्स ऑफिस की हो, विदेशी या फिर वर्ल्डवाइड ओपनिंग की। दिलचस्प है कि रिलीज से पहले ही 105 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग से ही इसने यह कारनामा कर दिखाया था।
डायरेक्टर सुकुमार के लिए भी ‘पुष्पा 2’ सबसे बड़ी ओपनिंग (घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड) वाली फिल्म बन गई है।
‘पुष्पा 2’ की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करियर में भी ‘पुष्पा 2’ मील का पत्थर बन गई है। यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग (घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड) वाली फिल्म बन गई है।
‘पुष्पा 2’ को Mythri Movie Makers ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म मेकर्स के लिए घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding
फाइनली मिल गई ‘Ajay Devgn’ की रेड 2 को रिलीज डेट