Radha Ashtami 2024 : ऐसा माना जाता है कि राधा रानी जी का नाम लिए बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी होती है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा अष्टमी मनाई जाती है। Radha Ashtami 2024
दूर रहेंगी परेशानियां, कर लें ये उपाय
ऐसे में इस साल राधा अष्टमी बुधवार, 11 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन को राधा के जी जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अत्यंत प्रेम के बाद भी राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण का विवाह क्यों नहीं हुआ। चलिए जानते हैं इसके पीछे की कथा।
जान ले, क्या हैं गणेश विसर्जन के नियम
17 या 18 सितंबर? कब है भाद्रपद पूर्णिमा
पौराणिक कथा के अनुसार, राधा-कृष्ण को विरह का श्राप किसी और ने नहीं, बल्कि स्वयं कृष्ण जी के परम मित्र सुदामा ने ही दिया था। कथा के अनुसार, भगवान कृष्ण और राधा जी एक साथ गोकुल में निवास करते थे। एक बार राधा जी की अनुपस्थिति में भगवान श्रीकृष्ण विरजा नाम की एक गोपिका के साथ विहार करने लगे।
राधा रानी को आया क्रोध
जब राधा जी ने यह देखा, तो वह क्रोधित हो उठीं और उन दोनों का अपमान करने लगीं। गुस्से में राधा जी ने विरजा को धरती पर ब्राह्मण के रूप में कष्ट भोगने का श्राप तक दे दिया। इस दौरान सुदामा भी वहां मौजूद थे और उन्होंने श्रीजी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन राधा जी का क्रोध शांत नहीं हुआ, जिसके चलते सुदामा ने भी राधा जी को श्राप दिया कि आपको अपने प्रिय कृष्ण से 100 वर्षों तक विरह झेलना होगा। माना जाता है कि सुदामा के इसी श्राप के कारण राधा रानी और श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म हुआ, लेकिन उन दोनों का विवाह नहीं हो सका।
व्रत करने से पापों से मिलेगी मुक्ति, पूजा विधि
गोबर से बनी है यहां भगवान गणेश की मूरत
यह भी बताया जाता है कारण
राधा रानी और कन्हैया जी का विवाह न होने के कई कारण बताए जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार, राधा-कृष्ण एक-दूसरे की शरीर और आत्मा की तरह थे। शरीर और आत्मा का आपस में विवाह कैसे हो सकता है। वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार, जगत को आंतरिक प्रेम का सही अर्थ सिखाने के लिए भी राधा और कृष्ण ने विवाह नहीं किया।
भगवान Ganesh लीलाओं में छिपे हैं बड़े गहरे अद्भुत तत्व
कैसे हुई ऐरावत हाथी की उत्पत्ति?
बप्पा को लगाएं मोतीचूर के लड्डू का भोग, नोट करें रेसिपी