Rahul-Akhilesh joint rallies in Kanpur : इंडी गठबंधन ने राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में चुनावी जनसभा की। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शहर पहुंचे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इसी राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर से तय हो जाएगा कि सरकार बदलने वाली है। किसानों को गैर जरूरी नैनो यूरिया खरीदवा दी गई। Rahul-Akhilesh joint rallies in Kanpur
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय
कामपुर बनाना हमारा लक्ष्य
हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे। कानपुर (KANPUR) को कामपुर बनाना हमारा लक्ष्य, सबको काम देना हमारी प्राथमिकता। हास्य कलाकार राजीव निगम ने पूछा कि आप परेशान और महंगाई से परेशान है या नहीं , तो लोगों ने जोरदार हुंकार भरी। इसके बाद उन्होंने पीएम के रोड शो का उदाहरण दिया बोले जब पीएम ने ही अपने प्रत्याशी को साइड कर दिया, तो हम लोगों को भी करना चाहिए।
भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से किया नामांकन
UP में 25 मई से नौतपा, 48°C तक जाएगा पारा
अबकी बार 400 पार का दावा तीन चरणों में फेल हो गया है। इसलिए अब बात मंगल सूत्र तक पहुंचा दी है। लोगों को डराने के लिए कहते हैं कांग्रेस सब छीन लेगी। जबकि असली डर उनके मन में है कि कहीं सीटें न छीन लें। बोले इन्हें बनाना नहीं सिर्फ बेचना आता है।
सतीश निगम बोले- ये बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार
पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि ये झूठी और बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार है। मिलों की चिमनी से धुआं निकलने वाली बात केवल जुमला ही रही। कांग्रेस के पूर्व विधायक नेकचंद पांडेय ने कहा कि सरकार बदलनी है, तो मतदान करने जरूर पहुंचे।
ICMR : भारत में 56.4 % बीमारियां अनहेल्दी डाइट के कारण
धनंजय सिंह की पत्नी का MAYAWATI ने नामांकन के बाद टिकट काटा
यूपी के 52 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इस साल खूब बरसेगा पानी