Advertisements
राहुल गांधी ने फिर साधा #PM पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर #PMMODI पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता से किया वादा पूरा नहीं किया। राहुल ने कहा कि आप मेरे 15 सालों के सारे भाषण सुन सकते हैं।
सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं देती है
- हमने जनता से जो भी वादा किया, उसको पूरा किया है।
- उन्होंने कहा कि आप मेरे 15 सालों का रिकॉर्ड देखें। उन्होंने कहा कि हम झूठे वायदे नहीं करते, हम अपनी बात से नहीं मुकरते। कांग्रेस पार्टी जो कहती है, पूरा करके दिखाती है।
- इससे पहले भी रेहली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि यह सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं देती है।
- राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा था। प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर उन्होंने कहा कि 11 दिन नहीं लगेंगे, दस दिनों में ही कर्जा माफ हो जाएगा।बता दें कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है।
- 18 सीटों पर मतदान 12 नवंबर को ही हो चुका है। सभी 90 सीटों पर मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
Loading...