Arti Pandey
Chandigarh
Hotel JW Marriott
#RahulBoseMoment #RahulBose My Rahul Bose
बॉलीवुड एक्टर राहुल बोसबॉलीवुड एक्टर राहुल बोस के बीते रोज होटल जेडब्ल्यू मैरियटहोटल जेडब्ल्यू मैरियट में 442 रुपए के केले दिए जाने के सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट हरकत में आ गया है। डीसी मनदीप सिंह बराड़ के जांच के आदेश देने के बाद वीरवार को असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर आरके चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी में दो ईटीओ नियुक्त किए गए हैं। ईटीओ ने होटल पहुंचकर वहां के डाक्यूमेंट चैक किए, साथ ही जांच के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स लेकर आए हैं। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर आरके चौधरी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। होटल से जांच के लिए डॉक्यूमेंट्स को विभाग लाए गए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
दो टीमें करेंगी जांच
कमेटी ने पूरे मामले की जांच को दो टीमें बनाई हैं। इसमें ईटीओ एरएल चुग और ईटीओ अरुण कुमार को लगाया गया है। यह दो टीमें मामले की जांच कर रिपार्ट कमेटी के अध्यक्ष को सौंपेंगे
क्या है मामला
दरअसल बीते रोज बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में चंडीगढ़ के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में दो केले आर्डर करने पर 442 रुपए का बिल दिए जाने का जिक्र था। मामले की जानकारी के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर मनदीप सिंह बरार ने राहुल बोस के ट्विटर पर जो बिल पोस्ट किया गया उसके आधार पर जांच के आदेश दिए हैं।
कितना आया था बिल
बता दें राहुल बोस बीते दिनों किसी काम के सिलसिले में चंड़ीगढ के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में ठहरे हुए थे। वहां राहुल ने खाने के लिए दो केले मंगवाए तो केले देने के साथ होटल ने एक लंबा बिल भी साथ में भेजा। इस बिल में दो केलों पर फूड के आगे सेंटर जीएसटी और यूनियन टेरेटरी जीएसटी मिलाकर ये बिल 442.50 रुपये का हुआ था।
Loading...