Advertisements
#RahulGandhi ने #PM मोदी से पूछा 14वां सवाल
AGENCY
कांग्रेस उपाध्यक्ष #RahulGandhi गुजरात को लेकर एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं। आज राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी से 14वां सवाल पूछा है। इस सवाल में राहुल ने पूछा कि गुजरात में दलितों के लिए न जमीन है, न रोजगार है, न शिक्षा है उन्हें यहां सिर्फ असुरक्षा मिली है।
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
- राहुल कहा कि ऊना घटना की जवाबदेही कौन लेगा।
- इतना ही नहीं दलितों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून को लेकर भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
- दलितों की रक्षा के लिए क़ानून तो बनाए गए मगर इसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया।
- राहुल ने पीएम मोदी के विकास मॉडल पर भी सवाल खड़े किए हैं।
- राहुल ने लिखा है कि दलितों को जमीन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा तो नहीं मिली हां उन्हें असुरक्षा ज़रूर मिली है।
बता दें कि राहुल पिछले तीन दिनों से रोज सुबह पीएम मोदी से गुजरात से संबंधित एक सवाल पूछते हैं। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव को लेकर यह नई रणनीति बनाई है। राहुल रोज नए सवाल के साथ आकड़ें भी रख रहे हैं।
Loading...