AIIMS में लालू से मिले #RahulGandhi , 4 घंटे बाद ही कट गया….
AGENCY
चारा घोटाले में दोषी लालू यादव को AIIMS से वापस रांची के रिम्स भेजा दिया गया है. आज ही #RahulGandhi ने करीब 11 बजे एम्स जाकर लालू से मुलाकात की थी और इसके 4 घंटे बाद ही लालू की एम्स से छुट्टी हो गई. लालू यादव को दिल्ली के एम्स से करीब दोपहर 3 बजे डिस्चार्ज किया गया. यहां से लालू नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और शाम 4 बजे राजधानी एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हो गए हैं.
नहीं जाना चाहते थे लालू AIIMS से
- एम्स से डिस्चार्ज पर लालू यादव काफी नाराज थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें एम्स से छुट्टी से वापस भेजा जा रहा है.
- लालू के समर्थकों ने भी एम्स से लेकर रेलवे स्टेशन तक हंगामा किया. हालांकि एम्स ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में सुधार बताते हुए उन्हें रांची मेडिकल कॉलेज में जाकर उपचार कराने के लिहाज से यात्रा के लिए फिट बताया है.
- दरअसल लालू ने एम्स निदेशक को पत्र लिखकर यह आग्रह भी किया है कि रांची मेडिकल कॉलेज में किडनी के उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं है इसलिए उनको वहां नहीं भेजा जाए और पूरी तरह स्वस्थ होने तक यहां उपचार चलते रहने दिया जाए.
लालू समर्थकों का AIIMS परिसर में हंगामा
एम्स के फैसले पर विरोध जताते हुए लालू के समर्थकों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया, उनकी पार्टी ने आरोप लगाया कि एम्स से जबरन बाहर करवा कर उनके नेता की हत्या की साजिश की जा रही है जबकि वह कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और एम्स प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की.