पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
#DelhiElection2020: पार्टी ने अंतिम तीन दिन के प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की रणनीति तैयार की है। इसी के तहत पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जंगपुरा में रैली कर रहे हैं।
जंगपुरा के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संगम विहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने सोमवार को बताया कि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार शाम राजौरी गार्डन में जनसभा करेंगे। इसके अलावा फिल्म अभिनेता व राज्यसभा सदस्य राज बब्बर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व एआइसीसी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे।
Rahul Gandhi
- दिल्ली में मेट्रो से लेकर फ्लाईओवर तक कांग्रेस और शीला दीक्षित ने बनाया है। मोदी और केजरीवाल ने कांग्रेस के बारे में झूठ बोलकर चुनाव जीता है।
- राहुल गांधी ने कहा कि बेटियों को कांग्रेस पीएचडी तक फ्री में शिक्षा देगी। “न्याय” योजना के जरिए दिल्ली के 5 लाख बीपीएल परिवारों को कांग्रेस सालाना 72,000 रुपये देगी। वरिष्ठ नागरिकों को 5000 की पेंशन दिया जाएगा।
- पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। 6 साल बीत गए सत्ता में आए हुए, लेकिन रोजगार आज तक नहीं मिले। वहीं, केजरीवाल ने भी बेरोजगारी को मिटाने के लिए कोई काम नहीं किया।
- राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के युवाओं में कोई कमी नहीं है। वे मेहनती है। गलती देश के प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री की है। ये लोग बेरोजगारी को हल नहीं करना चाहते। क्योंकि, इन लोगों में इससे निपटने की ताकत नहीं है।
- राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने Made In India का नारा दिया था, लेकिन उन्होंने एक भी फैक्ट्री नहीं लगाई। IOC,एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे यहां तक कि लाल किला भी…सब कुछ बेचने में लगे हुए हैं।
- ये लोग शायद ताजमहल भी बेच सकते हैं।
- केंद्र सरकार उद्योगपति अडानी और अंबानी की है, केवल 15 लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 घंटे बजट पढ़ा। न बेरोजगारी की कोई बात, न किसानों के लिए कोई योजना। एकदम खोखला भाषण था।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह कहने को तैयार नहीं कि कितने युवाओं को रोजगार मिला