#RahulGandhi बोले- राफेल की जांच करने वाले थे CBI चीफ, इसलिए उन्हें…
सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष #राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटालेकी जांच करने वाले थे, इसलिए उन्हें आधी रात एक बजे हटा दिया गया. राहुल ने कहा, ‘अब उनकी बहाली हो गई है. थोड़ा तो न्याय मिला, अब देखते हैं आगे क्या होता है.’
कोई भी नहीं बचा सकता राफेल मुद्दे से
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी राफेल मुद्दे से नहीं भाग सकते, उन्हें राफेल से कोई भी नहीं बचा सकता. सरकार ने अनिल अंबानी की मदद की है, इसके पूरे सबूत हैं.’
अभी थोड़ा न्याय मिला
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी छुट्टी के आदेश को निरस्त कर दिया. हालांकि, साथ में ही कोर्ट ने कहा कि वे अभी नीतिगत फैसले नहीं ले पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सेलेक्ट कमेटी के पास जाएगा. सीजेआई, पीएम और नेता विपक्ष वाली यह सेलेक्ट कमेटी फैसला करेगी कि आलोक वर्मा को हटाया जाए या नहीं. सेलेक्ट कमेटी एक हफ्ते के भीतर बैठक करेगी. तब तक आलोक वर्मा रोजाना के कामकाज में प्रशासनिक फैसले लेंगे.
कोर्ट के आदेश का पालन करेगी सरकार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार की भी सफाई आई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने कुछ नहीं किया, हमने सीवीसी की सिफारिश पर छुट्टी पर भेजा था. उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई की स्वतंत्रता, विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए सीवीसी की सिफारिश ईमानदारी से मानी थी और सीबीआई अधिकारी को छुट्टी पर भेजा था. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी पर साधा है निशाना
बता दें, मंगलवार सुबह भी राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल डील पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि एचएएल को कमजोर करने के लिए सरकार की रणनीति है कि उसे उसके पैसे मत दो और भारत की रणनीतिक क्षमताओं को खत्म करके अनिल अंबानी को गिफ्ट दे दो.