ARTI PANDEY
Income Tax Raid: कानपुर (Kanpur) में आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने जनराज्य पार्टी (JANRAJYA PARTY) के तीन स्थानों पर छापा मारा है। पार्टी के कार्यालय और राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के घरों पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा फेक पॉलीटिकल पार्टीज (Fake political party) की जांच के बाद अब फंडिंग को लेकर आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। टीम के अधिकारी काकादेव ,किदवई नगर, केशव नगर में एक साथ जांच करने पहुंचे जिससे हड़कंप मच गया है। (Income Tax Raid)
प्रसपा नेता विनोद प्रजापति के गेस्ट हाउस पर चला केडीए का बुलडोजर
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
चुनाव आयोग के निर्देश पर… (Income Tax Raid)
आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने ऐसे राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो लगातार चंदा वसूल रहे हैं लेकिन चुनावी प्रक्रिया में कोई भागीदारी नहीं कर रहे हैं। कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने जनराज्य पार्टी के कार्यालय व राष्ट्रीय आरएस यादव व एक अन्य के घर व दफ्तर पर छापा मारा है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जन राज्य पार्टी को चार सालों में जन राज्य पार्टी को कुल 11 करोड़ 50 लाख 25 हज़ार 145 रुपये चंदे के रूप में पूरे देश से मिला। चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई देश में 173 स्थानों पर चल रही है।
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
कानपुर में की गई कार्रवाई (Income Tax Raid)
जन राज्य पार्टी 127/673, डब्ल्यू ब्लॉक, केशव नगर, कानपुर
रविशंकर सिंह यादव 128/5, वाई ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर
अभिषेक कृष्ण, 117/पी132 काकादेव।
जन राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष… (Income Tax Raid)
ये कार्रवाई काकादेव में किदवई नगर वाई ब्लाक में रवि शंकर सिंह यादव और पार्टी कार्यालय केशव नगर डब्लू ब्लाक तथा किदवई नगर में की जा रही है। आरएस यादव जन राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Jan Rajya Party) बताए जा रहे हैं, फिलहाल आयकर विभाग टीम को वह घर पर नहीं मिले हैं। जबकि दूसरे व्यक्ति भी पार्टी से ही जुड़े बताए जा रहे हैं।