Railway News : कानपुर में अयोध्या-रायबरेली रेलवे लाइन की मरम्मत की जा रही है। इससे ट्रेनों का निरस्तीकरण कर दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya Vande Bharat) 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएगा। 16 जनवरी से 22 जनवरी तक इस ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 222425-22426, जो अयोध्या से नई दिल्ली जाता है, निरस्त रहेगा. चार ट्रेनें अलग-अलग दिनों में बदले रास्ते से चलेंगी। Railway News
राम की ननिहाल से पहुंचे चांदी के 31 खड़ाऊ
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि 16 से 22 जनवरी को 22426 और 22425 आनंद विहार-अयोध्या छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलेंगे। तत्काल बुकिंग करने वाले यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। Online टिकट किराया सीधे बैंक खाते में जाएगा। जबकि काउंटर टिकट खरीदने वालों को रिफंड के लिए बस स्टेशन पर जाना होगा।
इतने प्रकार के देसी व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान
मकर संक्रांति की पूजा के समय पढ़ें ये कथा
बदले रास्ते से चलेंगी यह ट्रेनें
– ट्रेन नंबर 19053 सूरत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल -प्रयागराज -बनारस -वाराणसी –बल्लारी छावनी -बलिया 19 जनवरी को चलेगी।
– ट्रेन नंबर 19054 सूरत एक्सप्रेस बलिया – बल्लारी छावनी -वाराणसी -बनारस -प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल 21 जनवरी को आएगी।
– 18205 दुर्ग – नौतनवां एक्सप्रेस प्रयागराज -जंघई -वाराणसी – बल्लारी छावनी -नौतनवां 18 जनवरी को चलेगी।
– 18206 दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा – बल्लारी छावनी -वाराणसी -जंघई -प्रयागराज रास्ते 20 जनवरी को चलेगी।
उधर, लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य की वजह से इज्जतनगर मंडल ने भी ट्रेनों के रास्ते बदले हैं।
– 15 जनवरी को ट्रेन नंबर 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
– 18 जनवरी को 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
– 16 से 21 जनवरी तक 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
– 17 से 22 जनवरी तक 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
साल 2024 में कब – कब है विनायक चतुर्थी? तिथि
PONGAL 2024 : इस दिन से शुरू हो रहा है पोंगल का पर्व