RAILWAY NEWS: कानपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के चलने के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 7 फरवरी से प्रभावी होगा। इसके साथ ही दिल्ली से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का प्रयोग के तौर पर अलीगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। RAILWAY NEWS
नंबर बढे़ लेकिन रैंकिंग गिरी, 75 जिलों में 53वां KANPUR NAGAR
महाकुंभ भगदड़ हादसे में 30 लोगों की मौत पर Hema Malini का विवादित बयान
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से शाम 4 के स्थान पर 3.50 बजे चलेगी। गाजियाबाद स्टेशन 4.22 बजे तो अलीगढ़ स्टेशन पर 5.18 बजे पहुंचेगी। दो मिनट बाद कानपुर के लिए चलेगी। सेंट्रल और इटावा स्टेशन पर आने व चलने के समय में कोई बदलाव नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि कानपुर से चलने वाली 12033 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली जाने में दो मिनट अलीगढ़ में रूकती थी, जबकि वापसी में गुजरती तो थी पर ठहराव नहीं था। अब शुक्रवार से ठहराव भी होगा।
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम