#Rajasthan : लड़कियों के लिए जीन्स-टॉप बंद, केवल साड़ी-सूट
AGENCY
अगले शैक्षणिक सेशन से #Rajasthan में छात्राओं की स्किनी जीन्स और क्रॉप टॉप पहनने की आजादी छिन सकती है और उन्हें जल्द ही केवल सलवार कमीज, दुपट्टे और साड़ी तक सीमित किया जा सकता है.
ड्रेस कोड लागू करने का फैसला
- राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने सरकारी कॉलेजों में आगामी सत्र से ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया है. वहीं, छात्रों के लिए फॉर्मल का ड्रेस लागू किया जा सकता है जिसके तहत वे कमीज, पैंट, जर्सी (सर्दियों में), जूते,जुराबें और बेल्ट पहनेंगे.ड्रेस कोड सभी स्टूडेंट्स पर तब तक लागू होगा जब तक वे कैंपस में हैं. इसी तरह का फैसला फैकल्टी को लेकर भी किया गया था लेकिन उसे होल्ड पर डाल दिया गया है.
- इस ड्रेस कोड को छात्रों, टीचर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अधिकारों का हनन बताया है.
- शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा, इस कदम का लक्ष्य स्टूडेंट्स को बाहरी लोगों से अलग करना है, क्योंकि कई बार एक्स- स्टूडेंट्स कॉलेज में घुस आते हैं और हंगामा मचाते हैं.
राज्य सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर उनसे छात्र और छात्राओं के ड्रेस का रंग तय करके 12 मार्च तक बताने के लिए कहा है. वहीं राज्य सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस ने इस फैसले को संस्थानों का भगवाकरण करने की कोशिश करार दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में पाठ्यक्रम बदलने के समय राज्य सरकार को विरोधी दलों की कड़ी प्रतिक्रिया से दो चार होना पड़ा था. विपक्षी पार्टियां सरकार के इस तरह के फैसले को छात्रों के खिलाफ भी मान रही है