Rajinikanth Ki jailer: 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर के साथ दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल है। जगह-जगह रजनीकांत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनका दूध से अभिषेक किया जा रहा है। 5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए। Rajinikanth Ki jailer
अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा जारी, राहुल गांधी और भाजपाइयों में बहस
T20 अंतरराष्ट्रीय में बड़ा कारनामा, कोहली-रोहित के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ा
Rajinikanth Ki jailer ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत ₹5000 तक वसूली जा रही है। फैंस भी इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित कर दी है। कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है। फैंस में फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो की ऐसी होड़ है कि फिल्म का टिकट नहीं मिलने पर एक थिएटर के मैनेजर पर फैंस ने हमला कर दिया। मैनेजर इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है। Rajinikanth Ki jailer
भारत ही नहीं, विदेशों में भी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए भारी क्रेज है। अनुमान है कि जेलर अमेरिका में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
सरकारी बंगला वापस मिलने पर बोले राहुल गांधी
मलमास के समापन से पहले जरूर कर लें ये काम
कंपनियों ने फिल्म देखने के लिए छुट्टी दी (Rajinikanth Ki jailer)
रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले उनके फैन्स दफ्तर से एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लिकेशन लगाने लगते हैं, ताकि वो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख पाएं। इस ट्रेंड को रजनी की पिछली फिल्मों कबाली, काला और 2.0 के दौरान भी देखा गया था और अब जेलर के लिए भी कुछ यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
Rajinikanth Ki jailer चेन्नई और बेंगलुरु में तो 10 अगस्त को कई कंपनियों ने अपने दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। मदुरई की यूनो एक्वा केयर नाम की एक कंपनी ने अपने चेन्नई, बेंगलुरु, त्रिची, तिरुनेलवेली, चेंगलपट्टू, मत्तुथावानी, आरापलायम, अलगप्पन नगर स्थित सेंटर्स पर 10 अगस्त को छुट्टी का एक नोटिस 2 अगस्त को जारी किया है। इसमें लिखा है, ‘सुपरस्टार रजनी की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है और हमने इस दिन हॉलिडे डिक्लेयर किया है। हम एक कदम आगे बढ़ते हुए एंटी पायरेसी को बढ़ावा देने के लिए अपने एम्प्लॉइज को फिल्म का फ्री टिकट देंगे।’
जेलर ने एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म वारिसु और पोन्नियन सेल्वन 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार तक वर्ल्डवाइड 14.5 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो गई, जबकि सोमवार तक आंकड़ा 20 करोड़ रुपए के पार हो गया है।
फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तमिलनाडु में हुई है जहां दो लाख बारह हजार एडवांस टिकट बिके हैं। फिल्म को लेकर कर्नाटक में भी काफी क्रेज है। यहां सिर्फ बेंगलुरु में ही 2 करोड़ रुपए तक के एडवांस टिकट बिक चुके हैं।
रिलीज से पहले ही कमाए 122 करोड़ रु.
जेलर के प्री-रिलीज बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 122 करोड़ तो फिल्म की रिलीज से पहले ही कमा लिए हैं। जेलर ने 62 करोड़ का बिजनेस तमिलनाडु से कर लिया है। वहीं तेलुगु स्टेट्स में 12 करोड़ रु. का बिजनेस हो चुका है। कर्नाटक में 12 करोड़, केरल में 5.50 करोड़ और देश के अन्य राज्यों में फिल्म ने 3 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म ने ओवरसीज में भी 30 करोड़ का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है। फिल्म का कुल बजट 240 करोड़ रुपए है। ऐसे में इसे ब्रेक इवन के लिए बस 118 करोड़ रु. ही और कमाने हैं।
2500 रुपए में बिक रहे टिकट, ब्लैक में कीमत 5000 (Rajinikanth Ki jailer)
बेंगलुरु के मल्टीप्लेक्स में फिल्म के एक टिकट की कीमत 800 से 1400 रुपए रखी गई है। वहां सुबह 6 बजे से शोज रखे गए हैं और सुबह से लेकर रात तक के शोज के टिकट्स का प्राइस 800 से 1400 रुपए के बीच है। कहीं-कहीं टिकटों की कीमत 2500 रुपए भी रखी गई है। वहीं ब्लैक में टिकट की कीमत 5000 रुपए तक है।
IGRS शिकायतों में कानपुर की रैंकिंग 48 से गिरकर 52वें स्थान पर
SUPREME COURT ने कहा- MANIPUR VIOLENCE
फिल्म में उनका दूसरा रोल एक पुलिस ऑफिसर के पिता का है। रजनी के अलावा जैकी श्रॉफ, प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। साथ ही मलयालम स्टार मोहनलाल एक कैमियो में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए रजनीकांत को 110 करोड़ रुपए की फीस दी गई है।
मिल सकती है 65 करोड़ की ओपनिंग (Rajinikanth Ki jailer)
जेलर को इंडिया में 25 से 30 करोड़ की ओपनिंग मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वर्ल्डवाइड इसकी पहले दिन की कमाई 60 से 65 करोड़ रुपए रह सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छे संकेत दे रही है। रजनीकांत का फैन बेस ऐसा है कि उन्हें 6 साल के बच्चे से लेकर 60 साल का बुजुर्ग भी पसंद करता है। उनकी पिछली फिल्म अन्नाथे लोगों को इतनी पसंद नहीं आई, लेकिन जेलर में जो अर्बन फ्लेवर है वो दर्शकों को काफी पसंद आएगा। फिल्म के गाने हिट हैं। कवाला गाने को यूट्यूब पर ही 107 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।